ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सांड की आंख’ की शूटर दादियों से बातचीत- ‘तापसी मेरे साथ सोती थी’

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर निभा रही हैं शूटर दादियों का रोल

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: प्रकाश चौहान

कैमरा: सुमित बडोला

उत्तर प्रदेश के जोहरी गांव में रहने वाली चंद्रो और प्रकाशी तोमर इतिहास रच चुकी हैं. दोनों दुनिया की सबसे बुजुर्ग शूटर्स हैं. दोनों ने 1999-2000 में शूटिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी, जब उनकी उम्र 60 साल पार कर चुकी थी. दोनों अब तक 50 नेशनल चैंपियनशिप जीत चुकी हैं और कई शूटरों को ट्रेनिंग भी दे चुकी हैं.

चंद्रो तोमर

87 साल की चंद्रो ने सबसे पहले पिस्टल तब पकड़ी थी, जब उनकी पोती इसे लोड नहीं कर पा रही थीं. अपने पहले ही शॉट में चंद्रो तोमर ने टारगेट को हिट कर दिया था. दो साल की ट्रेनिंग के बाद, उन्होंने दिल्ली पुलिस के डीआईजी को हरा दिया था. 1999 में शुरुआत करने के बाद, चंद्रो देश के लिए 25 नेशनल चैंपियनशिप जीत चुकी हैं.

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर निभा रही हैं शूटर दादियों का रोल
25 नेशनल चैंपियनशिप जीत चुकी हैं चंद्रो तोमर
(फोटो: ट्विटर/चंद्रो तोमर)

प्रकाशी तोमर

82 साल की प्रकाशी ने 2000 में शूटिंग के खेल में कदम रखा था, जब वो अपनी बेटी सीमा तोमर (जो आज शूटिंग की दुनिया का जाना-माना नाम हैं) को जोहरी राइफल क्लब छोड़ने गई थीं. दोनों अब तक 50 से ज्यादा चैंपियनशिप जीत चुकी हैं.

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर निभा रही हैं शूटर दादियों का रोल
‘सांड की आंख’ में तापसी पन्नू निभा रही हैं प्रकाशी तोमर का रोल
(फोटो: ट्विटर/प्रकाशी तोमर)

भूमि और तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' में इन शार्पशूटर्स का रोल निभाती नजर आएंगी. पहले फिल्म का टाइटल 'वुमनिया' रखा गया था, लेकिन प्रीतीश नंदी कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के इस टाइटल को पहले से ही रजिस्टर करने की वजह से मेकर्स को नाम बदलना पड़ा.

  • 01/02
    शूटर दादियों के साथ उनके घर में रहीं तापसी पन्नू(फोटो: ट्विटर/चंद्रो तोमर)
  • 02/02
    प्रकाशी तोमर के साथ भूमि पेडनेकर(फोटो: ट्विटर/प्रकाशी तोमर)

'सांड की आंख' को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है और अनुराग कश्यप इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म इस साल 25 अक्टूबर को रिलीज होनी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×