ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश से लिए महंगे जूते,ब्रेसलेट और मिनी कूपर जैसे गिफ्ट- ED

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर पर चल रहा है 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का केस, जैकलीन से भी पूछताछ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्टर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से भी लगातार पूछताछ जारी है. ईडी ने हाल ही में जैकलीन से 10 घंटे तक पूछताछ की. लेकिन अब ईडी की तरफ से दायर चार्जशीट से कुछ जानकारियां सामने आई हैं. जिनमें बताया गया है कि जैकलीन ने सुकेश से कई महंगे गिफ्ट लिए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमाम तरह के महंगे गिफ्ट का जिक्र

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी की तरफ से कोर्ट में दायर चार्जशीट में कहा गया है कि, जैकलीन ने लुईस विटन के दो जोड़ी जूते गिफ्ट के तौर पर लिए थे. वहीं इसके अलावा, दो जोड़ी डायमंड ईयररिंग, कई महंगे पत्थरों से जड़ा एक ब्रेसलेट और दो हरमस ब्रेसलेट भी शामिल थे. चार्जशीट में एक मिनी कूपर गिफ्ट किए जाने का भी जिक्र है, जिसे जैकलीन ने वापस कर दिया था.

ईडी की चार्जशीट में जैकलीन से हुई पूछताछ का भी जिक्र किया गया है. जिसमें ईडी ने बताया है कि जैकलीन ने स्वीकार किया है कि सुकेश चंद्रशेखर उनकी प्राइवेट जेट ट्रिप्स अरेंज करवाता था.

जैकलीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस

बता दें कि इससे पहले जैकलीन को करीब 9 लाख रुपये की दो बिल्लियां और 52 लाख रुपये की कीमत वाला घोड़ा गिफ्ट करने की बात सामने आई थी. साथ ही बताया गया था कि इस तरह के कई गिफ्ट जैकलीन को दिए गए, जिनकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस से लगातार पूछताछ की जा रही है. ईडी ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया है. जिसके चलते कुछ दिन पहले जैकलीन को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×