ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना मरीजों की मदद के लिए कनिका ने की प्लाज्मा दान करने की पेशकश

लंदन से लौटने के बाद पॉजिटिव आया था कनिका कपूर का COVID-19 टेस्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस से उबर चुकीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने अपना प्लाज्मा डोनेट करने की पेशकश की है. कनिका ने लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से संपर्क कर दूसरे COVID-19 मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जाहिर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कनिका का प्लाज्मा लेने से पहले उनके सैंपल के कई टेस्ट किए जाएंगे. कनिका का सैंपल 28 अप्रैल को लिया जाएगा और अगर सभी चीजें सही निकलीं, तो वो 29 अप्रैल को अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगी.

इसके तहत हीमोग्लोबिन का स्तर 12.5 से ऊपर होना चाहिए, वजन 50 किलो से ज्यादा होना चाहिए और रोगी को डायबिटीज, दिल संबंधी समस्याएं, मलेरिया, सिफलिस और ऐसी अन्य बीमारियां नहीं होनी चाहिए.

कनिका ने खुद किया KGMU से संपर्क

कनिका ने खुद अस्पताल से संपर्क कर ऐसा करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख प्रोफेसर तुलिका चंद्रा को फोन किया और मदद करने की इच्छा जताई.

“उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि वह वाकई में अन्य COVID-19 मरीजों की मदद करना चाहती हैं. चांसलर प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने इस मामले को आगे बढ़ा दिया है और अब हम उनका टेस्ट करवाएंगे कि क्या वो प्लाज्मा देने के करने के लिए फिट हैं.”
प्रोफेसर तुलिका चंद्रा

कोरोना पॉजिटिव आने वाली पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी

कनिका कपूर पिछले महीने तब सुर्खियों में आईं थीं जब उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था. कनिका पर आरोप लगा था कि लंदन से लौटने के बाद उन्होंने अधिकारियों से अपनी विदेश यात्रा की जानकारी छिपाई. विदेश से लौटने के बाद वो लखनऊ में कई हाई-प्रोफाइल पार्टियों में भी शामिल हुई थीं. इस पार्टी में वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे और बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह जैसे लोग शामिल हुए थे.

कनिका को संजय गांधी पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) में 15 दिन से अधिक समय तक भर्ती रखा गया था.

उन्होंने 26 अप्रैल को अपनी विदेश यात्रा और COVID-19 को लेकर अपनी स्थिति साफ करते हुए एक बयान दिया था कि वो उनके बारे में फैलाई जा रही गलत धारणाओं और गलत सूचनाओं के बारे में सब जानती थी, लेकिन उन्होंने चुप रहने का विकल्प चुना. कनिका ने इंस्टाग्राम पर अपना ये बयान जारी किया है.

View this post on Instagram

Stay Home Stay Safe 🙏🏼

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक 900 से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है, वहीं कंफर्म केसों की संख्या 30 हजार पार कर गई है.

(इनपुट्स- IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×