ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीना कपूर ने ‘अंग्रेजी मीडियम’ में क्यों किया काम, बताई ये वजह 

13 मार्च को रिलीज होने वाली है ‘अंग्रेजी मीडियम’

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आएंगी. करीना का कहना है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने इसलिए हामी भरी क्योंकि वह फिल्म के लीड एक्टर इरफान खान के साथ काम करना चाहती थीं. करीना ने बताया कि इरफान जैसे एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ काम करना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर की आने वाली वेब सीरीज 'मेंटलहुड' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं करीना ने कहा-

“मैं इस फिल्म के लिए बहुत रोमांचित थी क्योंकि मैं इसमें इरफान के साथ काम कर रही थी. मुझे इरफान जैसे एक बेहद प्रतिभाशाली एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला और मेरे ख्याल से यह मेरे लिए बेहद सम्मानजक है.”
-करीना कपूर खान

कैंसर से जूझ रहे इरफान नहीं कर पा रहे फिल्म का प्रोमोशन

कैंसर से जूझने के बाद इरफान अपनी इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. बीमार होने के चलते फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. कुछ दिनों पहले अपने फैन्स के लिए एक मैसेज शेयर करते हुए इरफान ने कहा था कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वह अपनी इस आने वाली फिल्म का प्रोमोशन नहीं कर पाएंगे.

होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी ‘अंग्रेजी मीडियम’ साल 2017 में आई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का एक स्पिन-ऑफ है. इरफान के अलावा करीना, राधिका मदान और दीपक डोबरियाल ने भी इस फिल्म में किरदार निभाया है. यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज होने वाली है.

'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान एक मिठाई की दुकान के मालिक के किरदार में नजर आएंगे. राधिका मदान ने उनकी बेटी का किरदार निभाया है, जो यूके में हायर स्टडीज हासिल करना चाहती है. फिल्म में दिखाया गया है कि इरफान कैसे अपनी बेटी को एडमिशन दिलाने के लिए जरूरी पैसे इकट्ठा करने के लिए लंदन की यात्रा करता है. इसमें पंकज त्रिपाठी भी हैं, जो एक ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले के किरदार में नजर आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×