नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरह से प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सुना जाना चाहिए.
‘मुझे दुख हो रहा है, क्योंकि काफी हिंसा हो रही है, ये किसी समस्या का हल नहीं है. हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा. इस वक्त की जरूरत ये है कि इस मुद्दे पर बात की जाए. लोगों को सुना जाए. शांतिपूर्ण प्रदर्शन हमारा अधिकार है. इसलिए, जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें सरकार से बात करनी चाहिए.’कृति सेनन, एक्टर
परिणीति, राजकुमार ने किया छात्रों को सपोर्ट
दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक रूप लेने के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने भी छात्रों को अपना समर्थन दिया है.
प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, आलिया भट्ट, पुल्कित सम्राट, स्वरा भास्कर, अनुभवन कश्यप जैसे सितारों ने छात्रों को सपोर्ट किया है. बॉलीवुड का टॉप सेक्शन यानी शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, आमिर खान, रणवीर सिंह जैसे सितारे अभी भी चुप है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)