ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्यन खान ड्रग्स केस: नहीं मिले कोई सबूत, जबरन वसूली की जांच पर अगले आदेश तक रोक

टीम कुछ दस्तावेजों का इंतजार कर रही है और अभी तक कोई जांच रिपोर्ट जमा नहीं की गई है- मुंबई पुलिस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई ड्रग्स मामले (Mumbai Drugs Case) में लंबे समय से फंसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर बड़ा अपडेट आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि मुंबई पुलिस ने बुधवार, 22 दिसंबर को कहा कि, ड्रग्ज मामले के संबंध में जबरन वसूली का कोई सबूत नहीं मिला है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जांच पर अगले आदेश तक रोक

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि, मुंबई ड्रग्स मामले में जबरन वसूली की जांच पर अगले आदेश तक रोक दी गई है. मुंबई पुलिस ने जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था और करीब 20 लोगों से पूछताछ की थी. लेकिन अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल ने आरोप लगाया कि उसने शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की मांग के बारे में फोन पर बातचीत सुनी थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जबरन वसूली के मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था.

रिपोर्टों के अनुसार, शाहरुख की मैनजर पूजा ददलानी ने पैसों का पेमेंट किया था लेकिन 3 अक्टूबर को आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उसे वापस कर दिया गया. पुलिस ने कथित तौर पर सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, जिसमें मुख्य रूप से ये सुझाव दिया गया था कि शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने केपी गोसावी, सैम डिसूजा से पेमेंट को लेकर मुलाकात की थी.

हालांकि, जांच ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई है. मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीम कुछ दस्तावेजों का इंतजार कर रही है और अभी तक कोई जांच रिपोर्ट जमा नहीं की गई है.

एनसीबी ने एजेंसी के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों की जांच के लिए एक टीम भी गठित की है. बता दें कि इस बीच मुंबई क्षेत्र के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के प्रमुख समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×