ADVERTISEMENTREMOVE AD

जातिगत कमेंट को लेकर सलमान, कटरीना के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर

टीवी शो में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान, एक्ट्रेस कटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और अन्य के खिलाफ जातिगत कमेंट करने के मामले में दायर याचिका पर दिल्ली कोर्ट 27 फरवरी को सुनवाई करेगी.

दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की गई थी जिसमें फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रचार के दौरान अनुसूचित जाति के खिलाफ कथित तौर पर जातिवादी कमेंट करने का आरोप लगाया गया है. याचिका में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने 27 फरवरी को इस मामले पर सुनवाई करेगी.

क्या है मामला?

प्रमोशन करने के दौरान सलमान खान ने अपने डांस के टैलेंट की तुलना करते हुए मजाकिया लहजे में ऐसा कह दिया कि वो जातिसूचक अभद्रता मान ली गई. शिल्‍पा शेट्टी ने भी यह बताने के लिए कि वह घर पर कैसी दिखती हैं, इसी जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था.

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बीते साल 22 दिसंबर को रिलीज हुई, फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान और शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज के लिए जातिगत और अपमानजनक शब्द कहे जाने का आरोप है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×