बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक स्टार अब अपना दर्द बयां करने लगे हैं. हाल ही में दिग्गज म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने कहा था कि बॉलीवुड में उनके बारे में ''अफवाहें'' फैलाने वाला एक ''गैंग'' है. इसकी वजह से बॉलीवुड ऑफर्स के साथ उनके पास कम ही लोग आते हैं. अब इस बयान के बाद ऑस्कर विनर साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने भी अपना दर्द सामने रखा है. वो कहते हैं कि ऑस्कर जीतने के बाद हालत ऐसी हो गई कि हिंदी फिल्मों में कोई काम नहीं दे रहा था. पुकुट्टी ने एक ट्वीट में लिखा है-
मुझसे इसके बारे में पूछिए, मैं ब्रेकडाउन के करीब चला गया था क्योंकि ऑस्कर जीतने के बाद हिंदी फिल्मों में कोई मुझे काम नहीं दे रहा था और क्षेत्रीय सिनेमा ने मेरा हाथ थमा. कुछ प्रोडक्शन हाउस ने मेरे मुंह पर कह दिया था कि ‘हमें आपकी जरूरत नहीं’ लेकिन फिर भी मैं अपनी इंडस्ट्री से प्यार करता हूं.
दरअसल, ए आर रहमान ने जब ''अफवाहें'' फैलाने वाला एक ''गैंग'' की बात कही थी, उसी को लेकर डायरेक्टर शेखर कपूर ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था.- आप जानते हैं कि दिक्कत क्या है? आप ऑस्कर गए और हासिल भी किया. ऑस्कर हासिल करना मतलब बॉलीवुड में आप खत्म हो गए. क्योंकि ये साबित करता है कि आपके पास इतना टैलेंट है कि बॉलीवुड इसे पचा नहीं सकता.
ए आर रहमान ने क्या कहा था?
आरजे सुरेन ने रहमान से पूछा था कि वह बॉलीवुड की उतनी फिल्मों के लिए काम क्यों नहीं करते, जितनी के लिए वह काम किया करते थे. रहमान ने कहा कि वह उनके पास आने वाली किसी भी फिल्म को रिजेक्ट नहीं करते, लेकिन उन्हें लगता है कि ‘’झूठी अफवाहों’’ के चलते बॉलीवुड ऑफर्स के साथ उनके पास कम ही लोग आते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहें “गलतफहमी” का नतीजा हैं.
रहमान ने अपने बयान पर विस्तार से जानकारी देने के लिए एक हालिया घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए, तो मैंने उन्हें दो दिनों में चार गाने दे दिए. उन्होंने मुझसे कहा, 'सर, कितने ही लोगों ने कहा कि मत जाओ, उनके (रहमान) पास मत जाओ और उन्होंने मुझे कहानियां के बाद कहानियां सुनाईं.' मैंने यह सुना और मुझे एहसास हुआ, हां ठीक है, अब मुझे समझ में आया कि मैं कम काम क्यों कर रहा हूं और अच्छी फिल्में मेरे पास क्यों नहीं आ रही हैं." बता दें कि मुकेश छाबड़ा 'दिल बेचारा' के निर्देशक हैं. एआर रहमान ने तमाशा, गुरु, रॉकस्टार, हाईवे जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)