ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं एक अकेला ऐसा बैंक-चोर हूं जो असफल रहाः रितेश देशमुख

इन दिनों बैंक घोटाला सुर्खियों में है. इस बीच में रितेश ने दिया अजीबो-गरीब बयान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में करोड़ों रुपये के बैंक घोटाले न्यूज पेपर और टेलीविजन की हेडलाइन बने हुए हैं, देश के दूसरे नंबर के सबसे बड़े सरकारी बैंक के इस घोटाले ने सबको सतके में डाल दिया है. लेकिन ऐसा भी एक चोर है देश में जो अपनी चोरी में फेल होने का दुख मना रहा है.

जी हैं ये चोर हैं बॉलीवुड के जाने -माने एक्टर रितेश देशमुख जो सोशल मीडिया पर बैंक में चोरी में सफल न होने पर दुख जता रहे हैं, रितेश ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि मैं एक अकेला ऐसा बैंक-चोर हूं जो असफल रहा’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रितेश का मजाकिया अंदाज

दरअसल कुछ महीने पहले रितेश देशमुख की फिल्म ‘बैंक चोर’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को एक कॉमेडी फिल्म की तरह दर्शकों के सामने रखा गया है. फिल्म में तीन बैंक चोरों की कहानी थी जो लूटपाट करने के लिए एक बैंक में दाखिल होते हैं.

इन तीन चोरों में एक रितेश देशमुख भी थे. इस फिल्‍म में तीनों चोरों को बिल्कुल बेवकूफ किस्म का चोर दिखाया गया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई और रितेश को निराशा का समना करना पड़ा था.

रितेश ने इस फिल्म का पोस्टर लेकर मजाकिया अंदाज में देश में हो रहे गंभीर बैंक घोटाले पर सवाल खड़ा किया है.

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की थी. मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के कई ठिकानों पर छापा मारकर ईडी ने करोड़ों रुपये मूल्य के हीरे और ज्वेलरी जब्त की थी.

ये भी पढ़ें- बैंकों की गलती और घोटाले की मार, हर भारतीय को भरने पड़े 8000 रुपये

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहांक्लिक करें. )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×