ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान- विवादों के साथ वर्जिश करने वाला दरियादिल दबंग

सलमान अपनी ‘बिगड़ैल’ और ‘गुस्सैल’ इमेज से कभी बाहर नहीं आ पाए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड में आज की तारीख में अगर किसी फिल्म की बंपर कमाई की गारंटी देने वाला कोई सुपरस्टार है, तो वो है - सलमान खान. फिल्म की स्क्रिप्ट भले ही बेजान हो, डायरेक्शन भले ही फीका हो और गाने भले ही बेसुरे हों, लेकिन फिल्म के लीड रोल में महज 'भाईजान' की मौजूदगी ही बड़ी आसानी से बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 200 करोड़ की कमाई कर जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन इस स्टारडम के पीछे सलमान की शख्सियत के ऐसे कई स्याह पहलू भी हैं, जो जगजाहिर हैं. 'चोली-दामन' की तरह विवादों के साथ उनका गहरा नाता रहा है. बॉलीवुड के 'बैड बॉय' इमेज वाले सितारों में संजय दत्त के बाद उनका ही नाम गिना जाता है. गाहे-बगाहे सलमान के 'काले कारनामे' उनके करियर में स्पीड ब्रेकर की तरह आते रहे. हालांकि अपने एनजीओ 'बीइंग ह्यूमन' के जरिए उन्होंने अपनी इस इमेज के गहरे धब्बों को धोने की लाख कोशिश की...लेकिन अपनी इस 'बिगड़ैल' और गुस्सैल इमेज से वे कभी बाहर नहीं आ पाए.

तो आइए आज सलमान के बर्थडे के मौके पर उनके कुछ बड़े विवादों को ताजा करते हैं.

शिकारी सलमान

1998 में जोधपुर के नजदीक कांकाणी गांव में “हम साथ-साथ” हैं की शूटिंग के दौरान सलमान पर 3 काले हिरणों और 2 चिंकारा के शिकार का आरोप लगा. इन मामलों में सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम उन्हें शिकार के उकसाने के आरोपी थे. सलमान पर वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दायर हुआ.

इन मामलों में सलमान 3 बार जोधपुर की जेल में चंद दिनों की सजा भी काट चुके हैं. हर बार उन्हें जमानत मिल गई.

पिछले 20 सालों से विश्नोई समाज सलमान को लंबी सजा दिलवाने की लड़ाई जारी रखे हुए है. लिहाजा, अभी तक सलमान पर इन केस की तलवार लटकी हुई है, और फिर से जेल जाने का खतरा भी बना हुआ है.

हिट एंड रन वाले सलमान

28 सितंबर, 2002 की रात सलमान खान को गिरफ्तार किया गया. उनकी कार ने मुंबई की एक बेकरी के सामने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था. इसमें 1 शख्स की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए. शराब पीकर गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ. लेकिन सलमान ने खुद को बेकसूर साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, और हर बार कहा कि गाड़ी वो खुद नहीं, बल्कि उनका ड्राइवर चला रहा था.

इस मामले के मुख्य चश्मदीद गवाह पुलिस कॉन्स्टेबल रवींद्र पाटिल को लेकर भी खूब विवाद रहा. रवींद्र पाटिल ने सलमान के खिलाफ गवाही दी थी. लेकिन बाद में उन्हें पुलिस महकमे से निलंबित कर दिया गया. रवींद्र पाटिल 2007 में टीबी की बीमारी से गुमनामी की मौत मर गए.

दिसंबर 2015 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सलमान को बरी कर दिया. महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

बिगड़ैल आशिक सलमान

एक वक्त ऐसा था जब बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय के साथ सलमान के अफेयर के किस्से खूब चर्चा में थे. लगा कि दोनों शादी कर लेंगे. लेकिन सलमान के एग्रेसिव नेचर से परेशान होकर ऐश्वर्या ने उनसे दूरी बना ली. सलमान को ये रास नहीं आया और वे ऐश को परेशान करने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार सलमान 'चलते-चलते' के सेट पर पहुंच गए जहां ऐश्वर्या, शाहरुख खान के साथ शूटिंग कर रही थीं. सलमान ने वहां जमकर हंगामा खड़ा किया. इसके बाद ही शाहरुख ने अपनी फिल्म से ऐश्वर्या को बाहर करवाकर रानी मुखर्जी को वो रोल दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवंबर 2001 में एक बार सलमान देर रात शराब के नशे में ऐश्वर्या के घर पहुंचे और दरवाजा नहीं खोलने पर देर तक दरवाजा पीटते रहे. यह ड्रामा करीब सुबह 3 बजे तक चला. इस घटना के बाद सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया.

बताया जाता है कि सलमान के बर्ताव से तंग आकर ऐश्वर्या के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

धमकीबाज सलमान

सलमान से ब्रेकअप के बाद थोड़े समय के लिए ऐश्वर्या विवेक ओबेरॉय के साथ रिलेशनशिप में रहीं. उसी दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर विवेक ने सलमान पर धमकाने का आरोप लगाया और धमकी का जवाब देने का ऐलान किया. हालांकि ये और बात है कि विवेक और ऐश्वर्या का रिलेशन भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया. इसके कुछ साल बाद एक अवॉर्ड फंक्शन में विवेक सलमान से माफी मांगते नजर आए.

झगड़ालू सलमान

कभी करण-अर्जुन में साथ काम कर चुके शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती में 2008 में दरार आ गई. ये दरार इतनी गहरी थी कि भरने में 5 साल लग गए. साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ. खबरों के मुताबिक शाहरुख ने कुछ ऐसे कमेंट किए जो सलमान को बुरे लगे. उसके बाद दोनों में तीखी बहस हो गई. तल्खी इतनी बढ़ी कि दोनों ने बातचीत बंद कर दी. इसके बाद सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे से नजर चुराते रहे. यह मन मुटाव 2013 तक चला. उस साल विधायक बाबा सिद्दिकी के इफ्तार पार्टी में दोनों एक दूसरे से मिले, और उसके बाद से दोनों के संबंध बीच फिर से सामान्य हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बयानवीर' सलमान

सलमान को अपनी बेलगाम जुबान की वजह से कई बार विवादों का सामना करना पड़ा और इसी के चलते वे कई बार लोगों की नफरत का शिकार भी हुए.

26/11 पर बयान

उन्होंने मुंबई के 26/11 आतंकी हमले पर विवादित बयान देकर सबको नाराज कर दिया. एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 26 नवंबर, 2008 को हुआ हमला इसलिए चर्चा में आ गया क्योंकि हमला अमीरों पर और पांच सितारा होटल में हुआ था. प्रतिष्ठा और पैसे वाले लोग मारे गए हैं इसलिए इस मामले को इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.सलमान ने कहा कि कई बार छोटे शहरों में या ट्रेन में लोग हमलों में मारे जाते हैं, लेकिन इस पर बात नहीं की जाती है.

याकूब मेमन पर बयान

साल 2015 में जब 1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी याकूब मेमन को जब फांसी दी गई, तो सलमान ने उनके समर्थन में एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उनके मुताबिक याकूब मेमन की जगह उनके भाई टाइगर मेमन को फांसी दी जानी चाहिए थी. सलमान के इन बयानों पर खूब बवाल मचा. इसके बाद सलमान को वो सभी ट्वीट डिलीट करके माफी मांगनी पड़ी.

रेप पीड़िता से तुलना वाला बयान

सलमान खान अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा बोल गए कि लोगों की भौंहें तन गईं. उन्होंने जबरदस्त थकाऊ शूटिंग के अनुभव की तुलना ‘बलात्कार पीड़ित महिला’ की हालत से की थी. सलमान ने कहा कि जब वो शूटिंग के बाद रिंग से बाहर निकलते थे तो ऐसा लगता था कि वो एक ऐसी महिला हैं, जिसके साथ बलात्‍कार हुआ है. इस बयान को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. आमिर खान ने भी कहा कि सलमान को ऐसा नहीं कहना चाहिए था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मददगार सलमान

विवाद तो सलमान के साथ परछाई की तरह पीछा करते रहे हैं. लेकिन पर्सनल लाइफ में इतने उतार-चढ़ाव के बावजूद सौ बात की एक बात ये है कि सलमान अपने प्रोफेशनल लाइफ में सुल्तान हैं. करोड़ों फैन्स अपने सल्लू भाईजान की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बेताब रहते हैं. बड़े परदे के अलावा सलमान टीवी और ऐड फिल्म्स में भी अपनी दबंगई की धाक जमाए रखते हैं. आज बॉलीवुड में सलमान के कद और ओहदे की जो ऊंचाई है, वहां तक पहुंचना सबके बस की बात नहीं होती. चाहे किसी को काम दिलवाना हो, या फिर नए चेहरों को लॉन्च करना हो, भाईजान इंडस्ट्री में सबकी मदद करने को हमेशा तैयार रहते हैं. और इंडस्ट्री के बाहर जरूरतमंदों की मदद करना भी उनकी आदत में शुमार है.

लेकिन सलमान की ये दरियादिली असल है, या फिर अपने गुनाहों पर रंग-रोगन लगाकर अपने इमेज को सुधारने की महज एक सोची-समझी रणनीति, ये तो विवाद का नहीं, बल्कि वाद-विवाद का विषय है.

देखें वीडियो- हैप्पी बर्थडे सलमान:‘मैंने प्यार किया’ से ‘रेस-3’ तक का शानदार सफर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×