ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे सलमान:‘मैंने प्यार किया’ से ‘रेस-3’ तक का शानदार सफर

बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ यानी सलमान खान अपना 53वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड के 'सुल्तान' यानी सलमान खान अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं. साल 1988 से फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सलमान को असली पहचान मिली सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से.

प्यार में पागल एक नौजवान के किरदार को पर्दे पर सलमान ने इतनी खूबसूरती से उतारा कि दर्शक उनके दीवाने हो गए. इस फिल्म के लिए सलमान को फिल्मफेयर बेस्ट मेल न्यूकमर का अवॉर्ड दिया गया. इस फिल्म के बाद सलमान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

0

इस फिल्म के बाद सलमान ने 'साजन', 'हम आपके हैं कौन', और 'बीवी नं. 1' जैसी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं. खास बात ये है फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक पूरे होने के बावजूद उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई. सलमान पिछले 30 साल से अपने दर्शकों का एंटरटेनमेंट करते आ रहे हैं.

सलमान ने ‘करण-अर्जुन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘जुड़वा’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘वांटेड’, ‘तेरे नाम’, ‘सुल्तान’, ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान’, जैसी कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया.

75 रुपये से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान की फिल्में अब सिर्फ उनके स्टारडम से करोड़ों रुपये कमा लेती हैं. आज की तारीख में दबंग खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं. सलमान एक फेमस एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर और एक शांनदार टीवी एक्टर भी हैं. यही नहीं एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाने वाले सलमान को पेंटिंग करने का बेहद शौक है. सलमान के बारे में ये बात कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म 'जय हो' का पोस्टर भी उन्होंने खुद ही पेंट किया था.

वैसे तो सलमान की लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सी भी छप्पर फाड़ कर आईं, चाहे वो गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप विवाद हो, काला हिरण मामला हो या फिर फुटपाथ पर लोगों पर गाड़ी चढ़ा देने का मुद्दा. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इन सब नेगेटिव न्यूज के बावजूद सलमान की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×