ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्वीट देख पूछने लगे फैंस, BJP में जा रहे हैं? अक्षय ने दिया जवाब

इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर अक्षय के फैंस अटकलें लगाने लगे कि वह बीजेपी का ज्वाइन कर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने आज एक ट्वीट क्या किया ट्विटरबाजों ने कयासबाजी शुरू कर दी कि वो बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. जब सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों तक ये खबर सामने आग की तरह फैलने लगी तो खुद अक्षय को ट्वीट करके सफाई देनी पड़ी.

सबसे पहले हम बताते हैं कि आखिर अक्षय ने अपने ट्वीट में ऐसा क्या लिख दिया कि लोग ये कयास लगाने लगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं ऐसा कुछ कर रहा हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं किया. मैं उत्साहित और नर्वस दोनों हूं.

इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर अक्षय के फैंस अटकलें लगाने लगे कि वह बीजेपी ज्वाइन कर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

कुछ ट्विटर यूजर्स ने तो यहां तक ऐलान कर दिया कि अक्षय कुमार कहां से चुनाव लड़ेंगे.

4 घंटे में जब कयासबाजी कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी तो खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट कर ये साफ कर दिया कि वो ना तो राजनीति में आ रहे हैं और ना ही चुनाव लड़ने की कोई योजना है.

वैसे अक्षय कुमार के बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें अक्सर मीडिया में आती रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है अक्षय कुमार की पीएम मोदी से नजदीकी. अक्षय कई मौकों पर सरकार की कई योजनाओं की तारीफ करते रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म भी बनाई. इस फिल्म की खुद पीएम मोदी ने तारीफ की थी.

पीएम मोदी ने रेडियो पर मन की बात प्रोग्राम में भी अक्षय कुमार की फिटनेस की तारीफ करते हुए कहा था- 'अक्षय कुमार देश की यंग जेनरेशन को फिट रहने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं'

अक्षय कुमार की चुनाव लड़ने की खबरों के बीच कुछ लोगों ने उनकी नागरिकता पर भी सवाल पूछ दिया कि आखिर वो कैसे चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है. वैसे मीडिया में जब भी अक्षय के चुनाव लड़ने की खबर आती है, तो यही सवाल उठना है. लेकिन अक्षय की तरफ से कभी भी उनकी नागरिकता को लेकर कोई बयान नहीं आया.

ये भी पढ़ें-

आलिया-वरुण की फिल्म ‘कलंक’ ने वीकेंड में कमाए इतने करोड़

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×