ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस की वजह से जिम बंद, लेकिन शाहिद को मिली एंट्री

शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को एंटी-ग्रेविटी क्लब में लगभग दो घंटे तक वर्क आउट करते देखा गया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने जिम, स्विमिंग पूल और सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है. लेकिन मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर शाहिद कपूर को मुंबई के बांद्रा के एक जिम का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिल गया.

16 मार्च को शाहिद और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को एंटी-ग्रेविटी क्लब में लगभग दो घंटे तक वर्क आउट करते देखा गया. जिम, जो पूरे दिन बंद था, शाम को सिर्फ इस कपल के लिए खोला गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, एंटी-ग्रेविटी क्लब के मालिक युधिष्ठिर जयसिंह का कहना है कि शाहिद एक करीबी दोस्त हैं और वो वर्क आउट के लिए जिम नहीं आए थे. “शाहिद को चंडीगढ़ में फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. उन्होंने मुझसे एक इक्विपमेंट लाने को कहा था और मैं उन्हें उस इक्विपमेंट को इस्तेमाल करने का तरीका बता रहा था. हमने कोई नियम नहीं तोड़े हैं और हमारा जिम शुक्रवार से बंद है," जयसिंह ने कहा.

जयसिंह ने ये भी कहा कि शाहिद, मीरा और वो रविवार की शाम को सिर्फ चिल कर रहे थे. हालांकि, शाहिद इस पर कमेंट करने के लिए अवेलेबल नहीं थे.

कुछ दिनों पहले शाहिद ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि उनकी आने वाली फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग, कोरोनावायरस के वजह से रोक दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×