सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केस 114 हैं.
देश में कोरोना की वजह से अब तक दो मौतें हो चुकी हैं. कर्नाटक से मौत का पहला मामला सामने आया. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. अधिकतर राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एहतियात कदम के तौर पर दिल्ली में 31 मार्च तक बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है.
- भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या 114 पहुंची
- दिल्ली और कर्नाटक में 1-1 मरीज की मौत
- 10 लोग ईलाज के बाद ठीक हुए
- सरकार का देश के सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद करने का आदेश
- भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और केरल से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
गेम ऑफ थ्रोन एक्टर क्रिस्टोफर हिवुजू का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है
नार्वेजियन एक्टर क्रिस्टोफर हिवुजू ने 'गेम ऑफ थ्रोन' में टॉरमंड का रोले किया था.
ब्रिटिश एक्टर इदरीस इल्बा का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है
इदरीस ने मंगलवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वो इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं.
अमेरिकी रिसर्चर ने किया कोरोनोवायरस वैक्सीन का पहला प्रयोग
दुनिया भर में महामारी फैलाने वाले नॉवेल कोरोनावायरस को रोकने के लिए अमेरिकी रिसर्चर ने एक वैक्सीन बनाया है जिसका आज पहला प्रयोग किया गया.