अपनी पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' के बाद शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली स्पोर्ट्स फिल्म 'जर्सी' के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. इस फिल्म में वे एक क्रिकेटर के किरदार में हैं. शाहिद ने फिल्म के सेट से खुद का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे क्रिकेट की किट में बैटिंग करते हुए एक बॉल पर छक्का जड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर भाई ईशान खट्टर ने कमेंट किया- "Shoooooooooootttttttt!"
शाहिद ने इससे पहले नेट्स पर खुद की एक फोटो पोस्ट की थी. फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के बारे में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि जब वह स्कूल में थे तब क्रिकेट खेला करते थे. उन्होंने कहा, "मैं समझता था कि मैं वाकई में एक अच्छा क्रिकेटर हूं क्योंकि मैं एक बल्लेबाज के तौर पर अपने स्कूल के लिए ओपनिंग बैटिंग करता था. मैं इस बात को भूल गया कि एक लंबे अरसे से मैंने क्रिकेट नहीं खेला है.
उन्होंने बताया कि वह अपने क्रिकेट स्किल को सुधारने की कोशिश में व्यस्त हैं.
‘’क्रिकेट खेलना मजेदार है, लेकिन जब आप किसी फिल्म में क्रिकेट खेल रहे होते हैं, तो आपको तकनीक को सही तरीके से अपनाने की जरूरत होती है और इसके लिए आपको काफी समय देने की जरूरत होती है, इसलिए मैं इसे ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि हम हम ऐसे समय में हैं जहां प्रामाणिकता बहुत अहम है.”-शाहिद कपूर
'जर्सी' इसी नाम के एक तेलुगु फिल्म की रीमेक है, जो इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई. यह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर की कहानी है, जो भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद खेलना छोड़ देता है. लेट थर्टीज की उम्र में वो अपने इसी अधूरे अरमान को पूरा करने के लिए दोबारा क्रिकेट के मैदान में लौटता है और गिफ्ट के तौर परअपने बेटे को टीम इंडिया की एक जर्सी देने की इच्छा पूरी करता है.
फिल्म के हिंदी वर्जन को भी गौतम तिन्ननुरी ही डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें 'बाटला हाउस' की एक्टर मृणाल ठाकुर भी हैं. फिल्म 28 अगस्त, 2020 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- रानी की ‘मर्दानी 2’ से कोटा के लोग खफा, फिल्म से हटेगा शहर का नाम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)