ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद मुंबई पुलिस सतर्क, पूरी जांच के बाद ही कोई फैसला

सिद्धार्थ का विसरा प्रिजर्व करके आगे की जांच के लिए कलीना फोरेंसिक लैब भेजा गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीवी स्टार और बिग बॉस सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla ) की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. आखिर इतने तंदुरुस्त और हंसते-खेलते इंसान की रातों रात कैसे मौत हो सकती है, यही सवाल सब पूछ रहे हैं. लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो रहा है कि, हार्ट अटैक से सिद्धार्थ ने दम तोड़ दिया.

गुरुवार 2 सितंबर को मुंबई में अपने निवास में देर रात सिद्धार्थ का निधन हुआ. उनका शव आगे की जांच के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ने पोस्ट मार्टम पूरा करने के बाद रिपोर्ट ओशिवारा पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी को सौंपी. लेकिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत से सबक लेते हुए मुंबई पुलिस ने इस बार काफी संभलकर पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ की 'कॉज ऑफ डेथ' यानी मौत की वजह पर डॉक्टर ने भी अपनी ओपिनियन पेंडिंग रखी है. प्रक्रिया के अनुसार सिद्धार्थ का विसरा प्रिजर्व किया गया है. उसे आगे की जांच के लिए कलीना फोरेंसिक लैब भेजा गया है.

जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा कोई फैसला

पुलिस का कहना है कि सिद्धार्थ की मौत पर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. शव से लिए सैम्पल्स का हिस्टोपैथोलॉजिकल स्टडी और केमिकल एनालिसिस किया जाएगा. उसके बाद ही मौत की वजह का पता लग पाएगा. उससे पहले पुलिस किसी भी नतीजे पर पहुंचने से बचती नजर आ रही है. हालांकि सिद्धार्थ के शरीर पर कोई भी बाहरी और आंतरिक जख्म के निशान नही पाए गए हैं.

ओशिवारा पुलिस ने सिद्धार्थ की मां, बहन और जीजा का बयान दर्ज करवा लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार के सदस्यों का सिद्धार्थ के निधन को लेकर किसी पर भी शक नहीं है.

मानसिक दबाव के एंगल को भी परिवार ने नकार दिया है. साथ ही परिवार नहीं चाहता कि सिद्धार्थ की मौत को लेकर किसी भी तरह की अफवाएं उड़े.
0

सिद्धार्थ के साथ सुशांत भी आए याद

बता दें कि साल 2020 में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया था. मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुशांत का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही सुशांत के शव को उतारकर बेड पर रख दिया था जिसकी तस्वीरें वायरल हो गई थीं. जिसके बाद सुशांत की मौत को लेकर कई सवाल आज भी उठ रहे हैं. पुलिस पर आरोप है कि सुशांत की मौत के बाद सही तरीके से जांच का प्रोटोकॉल फॉलो नही किया गया था. इतना ही नहीं बल्कि मौत के तुरंत बाद एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जल्दबाजी में जानकारी साझा की थी.

दरअसल, सिद्धार्थ की मौत की खबर आते ही सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और सुशांत की तुलना होने लगी. सिद्धार्थ की मौत पर भी शक जताया गया. लेकिन सुशांत की मौत के बाद हुई गलतियों को सुधारते हुए मुंबई पुलिस ने कहीं पर भी अधिकृत बयान जारी नहीं किया. हालांकि पुलिस महकमे के आला अधिकारी सिद्धार्थ की मौत के बाद जांच प्रक्रिया पर बारीकी से नजर बनाए हुए थे. यही कारण है कि सिद्धार्थ के फैन्स को उनकी मौत की असली वजह जानने के लिए अब फोरेंसिक रिपोर्ट की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×