ADVERTISEMENTREMOVE AD

LOL! सोनम कपूर ने ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रचार के लिए शादी की?

इससे पहले शाहरुख खान, संजय दत्त भी अपनी फिल्म रिलीज होने से कुछ पहले पुलिस हिरासत में जा चुके हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या सोनम कपूर ने अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को प्रमोट करने के लिए शादी की?

ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. ट्विटर पर कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं. दरअसल जब से सोनम की शादी का कार्यक्रम शुरू हुआ है, ट्विटर पर #SonamAnandWedding ट्रेंड हो रहा है.

देखिए, सोनम की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन के बारे में कैसे-कैसे ट्वीट किए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद ये ट्वीट आया-

ऐसा सिर्फ इन लोगों ने ही नहीं, बल्कि राइटर, कॉमेडियन तन्‍मय भट ने भी कहा.

लेकिन अजब तब हुआ, जब ट्विटरवासियों ने कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं दी, जिनमें कुछ और एक्टर भी अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले किसी न किसी वजह सुर्खियों में आए थे.

फिल्म 'माई नेम इज खान' और प्रमोशन का चक्‍कर

आपको याद दिला दें, साल 2009 में न्यूजर्सी के नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को हिरासत में लिया गया था. कारण ये था कि उनका नाम कंप्यूटर अलर्ट लिस्ट में आया था. ऐसा उनके साथ फिल्म 'माई नेम इज खान' के रिलीज होने से कुछ महीने पहले ही हुआ था.

इसके बाद साल 2016 में लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को फिर हिरासत में लिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय दत्त और फिल्म 'खलनायक'

19 अप्रैल, 1993 में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को मुंबई पुलिस ने बॉम्बे ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किया था. उस दौरान उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध दिखाकर खलनायक की तरह दिखाया गया था. इसके दो महीने बाद ही 15 जून, 1993 को फिल्ममेकर सुभाष घई की फिल्म 'खलनायक' रिलीज हुई थी.

विराट-अनुष्का और Manyavar का प्रमोशन

विराट कोहली Manyavar के ब्रांड एंबेसडर हैं. पिछले साल अक्टूबर में विराट और अनुष्का एक विज्ञापन में साथ-साथ दिखे थे, जिसमें दोनों एक शादी समारोह में एक-दूसरे से वादे करते नजर आ रहे थे. इसके दो महीने बाद ही विराट-अनुष्का ने शादी कर ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×