ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने में ऐसे मदद करेंगे सोनू सूद

सोनू सूद के इस पहल को मीडिया, एनजीओ और राजनेताओं ने भी खूब सराहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के वक्त जिन लोगों ने आगे बढ़कर मदद करने की कोशिश की, अगर ऐसे लोगों की गिनती शुरू हो तो सबसे पहले नामों में एक्टर सोनू सूद का नाम होगा. हजारों प्रवासियों को घर भेजकर उनकी मदद करने वाले सोनू सूद अब ऐसे प्रवासियों के लिए 'रियल लाइफ हीरो' बन गए हैं. कोई प्रवासी घर पहुंचकर सोनू के नाम पर पूजा करा रहा है तो किसी-किसी ने अपनी दुकान का नाम ही सोनू सूद के नाम पर रख लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'अब रोजगार की बारी'

सोनू सूद के इस पहल को मीडिया, एनजीओ और राजनेताओं ने भी खूब सराहा है. ऐसे में अब सोनू प्रवासी मजदूरों के हित के लिए थोड़ा और आगे बढ़े हैं और उनको रोजगार दिलाने की मुहिम शुरू की है. ट्विटर पर उन्होंने इसका जिक्र किया है और एक प्रमोशनल वीडियो भी शेयर किया है.

वीडियो में सोनू सूद कहते नजर आ रहे हैं- बहुत सारे लोग अपने गांव पहुंच तो गए हैं , लेकिन उन्हें काम की जरूरत है, चाहे आपके शहर में या किसी और शहर में, इसलिए हमने बनाया है 'प्रवासी रोजगार' जो आपको अपने सपनों के पास ले जाएगा. ये महामारी हमें झुका नहीं सकती. हम करेंगे आपकी मदद सही नौकरी दिलाने में.

सोनू ने इस मुहिम के लिए एक साइट लॉन्च की है और टोल फ्री नंबर-1800121664422 भी जारी किया है.

'मार्शल आर्ट करने वाली बुजुर्ग की हाल ही में की मदद'

बॉलीवुड के कुछ सितारों और सोनू सूद ने अपने ट्विटर के जरिए ही मदद करने की ठानी है. ये लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर या वीडियो पर नजर रखते हैं और जिसमें मदद कर सकते हैं, उसमें करते हैं. सोनू प्रवासी मजदूरों की मदद करते तो आए ही हैं. हाल ही में उन्होंने दूसरे देश में फंसे भारतीय छात्रों को देश वापस लाने में भी मदद की थी. साथ ही एक बुजुर्ग महिला द्वारा जीवन यापन के लिए सड़क किनारे मार्शल आर्ट करते हुए एक वायरल वीडियो देख सोनू ने उनकी मदद करने की ठानी. सोनू सूद औऱ रितेश देशमुख ने इस बुजुर्ग महिला की मदद करने की पेशकश की.

ट्विटर पर वीडियो को साझा करते हुए रितेश ने महिला की सराहना की और नेटिजेंस से उनका संपर्क कराने को लेकर मदद करने के लिए कहा. महिला के संपर्क विवरण के लिए पूछते हुए, सोनू ने जिक्र किया कि वह उनके साथ एक सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहते हैं.

कुल मिलाकर सोनू सूद सामाजिक कार्यों में पूरी तरह से उतर चुके नजर आते हैं और इसमें उन्होंने ट्विटर को सहारा बनाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×