ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sonu Sood ने CM से पढ़ाई के लिए मदद मांगने वाले बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराया

11 साल के सोनू ने बिहार के मुख्यमंत्री से शिक्षा को लेकर गुहार लगाई थी.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ाई की गुहार लगाने वाले 11 साल के सोनू का स्कूल में एडमिशन हो गया है. सोनू की मदद के लिए खुद सोनू आगे आए हैं. एक्टर सोनू सूद ने 11 साल के सोनू का एडमिशन पटना के एक स्कूल में कराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर सोनू सूद ने खुद इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, "सोनू ने सोनू की सुन ली भाई. स्कूल का बस्ता बांधिए. आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है. बिहार के पटना का आइडियल इंटरमनेशनल पब्लिक स्कूल."

बिहार के नालंदा के रहने वाले सोनू ने एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा था कि वो पढ़ना चाहता है और उसकी मदद की जाए. सोनू ने बताया था कि वो पढ़ाई करके IAS-IPS बनना चाहता है.

सोनू ने खोली थी शिक्षा व्यवस्था की पोल

बिहार के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए सोनू ने बताया कि वह मध्य विद्यालय नीमा कौल के सरकारी स्कूल में पढ़ता है. जहां उसे अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है. मीडिया से बातचीत में सोनू ने कहा था, "मुझे शिक्षा चाहिए. सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा नहीं मिलती है." इसके साथ ही सोनू ने कहा कि "सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है. शिक्षकों को भी नहीं आता है."

इसके साथ ही एक शिक्षक का नाम लेते हुए सोनू ने कहा कि उन्हें इंग्लिश पढ़ने में भी दिक्कत होती है.

इसके बाद नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बच्चे की अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.

बच्चे ने अपने पिता पर शराब पीने का भी आरोप लगाया था. सोनू ने कहा था, "मेरे पिता शराब पीते हैं, उसमें हमारा सारा पैसा खत्म हो जाता है. और हम जो पढ़ाकर लाते हैं वो पैसा भी ले लेते हैं." आपको बता दें कि बिहार में शराब पर बैन लगा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×