ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टैंड-अप कॉमेडियन संजय राजौरा ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का दिया जवाब

इंस्टाग्राम पर एक गुमनाम अकाउंट ने संजय राजौरा पर यौन दुराचार और जबरदस्ती का आरोप लगाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय राजौरा (Sanjay Rajoura) एक कॉमेडियन और सटायरिस्ट हैं. ऐसी तैसी डेमोक्रेसी (Aisi Taisi Democracy) टीम का हिस्सा भी हैं. लेकिन संजय पर अब एक इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट के जरिए यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं. जिसके बाद संजय ने खुद पर लगे इन आरोपों का जवाब दिया है.

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने बयान में कहा कि उनके "सिद्धांत स्पष्ट और पारदर्शी हैं" और उनके पास "छिपाने या डरने के लिए कुछ भी नहीं है."

राजौरा ने अपने बयान में कहा "नमस्ते, मुझे अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बारे में एक गुमनाम इंस्टाग्राम हैंडल से पता चला, जो कल ही बनाया गया था, और इसमें सिर्फ दो पोस्ट हैं जो मुझ पर आरोप लगा रही हैं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राजौरा ने कहा, मैंने हमेशा मीटू आंदोलन और अन्य सभी अभियानों के लिए अत्यधिक सम्मान दिखाया है, जो महिलाओं और अन्य हाशिए के समुदायों और लोगों को सक्षम और सशक्त बनाने के लिए हैं. इन पर मेरा भरोसा और सम्मान बरकरार है. लेकिन यहां इन पोस्टों में ऐसे आरोप हैं जिनमें जरा भी सच्चाई नहीं है.

"यह एक काम पूर्ण कल्पना है, और मेरे पास इस दुर्भावनापूर्ण पोस्ट का मुकाबला करने के लिए सभी सबूत हैं और इसे किसी भी निष्पक्ष जांच एजेंसी को प्रदान करने में खुशी होगी."

संजय राजौरा के खिलाफ लगे हैं #MeToo के आरोप

बता दें कि संजय राजौरा के खिलाफ जिस इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आरोप लगाए गए हैं. वो अकाउंट हाल ही में बना है. आरोप लगाने वाली महिला ने अपना नाम बदलकर तारा रखा है और बताया कि वो अपने अर्ली 20 में है यानी 20 से 25 साल की उम्र है. महिला ने अपने बयान में बताया है कि राजौरा उसके साथ एक स्पष्ट सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते थे, जिसे उसने मना कर दिया था.आखिर में हमारी सहमति एक ऐसे वीडियो पर बनी जिसमें हम नेकेड नहीं होंगे लेकिन वीडियो इंटिमेट होगा. महिला का दावा है कि उसे यह वीडियो कभी नहीं मिला.

उसने यह भी आरोप लगाया कि राजौरा ने उसे सार्वजनिक स्थान पर यौन क्रिया करने के लिए मजबूर किया, और यह जानते हुए भी कि वह धूम्रपान नहीं करती है, उसे सिगरेट पीने के लिए मजबूर किया. तारा (बदला हुआ नाम) ने बयानों में कहा कि उसने पहली बार राजौरा को टीवी पर एक पैनल चर्चा के दौरान बलात्कार की एक घटना के बारे में देखा. उसने कहा कि वो "उनकी नारीवादी और राजनीतिक रूप से सही विचारों से प्रभावित थी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस अकाउंट से यह भी आरोप लगाया कि राजौरा ने उसे अपने फोन से अपनी चैट डिलीट कर दी "समय-समय पर यह कहते हुए कि अगर यह गलती से अन्य लोगों तक पहुंच जाए तो यह एक समस्या बन सकती है." तारा ने राजौरा के संपर्क में रहने के अपने कारणों को भी बताया किया, जिसमें उसने बताया कि वह संजय के प्रभाव और ताकत से डरी हुई थी, और डर था कि वो उसको नुकसान न पहुंचा दे.

निष्कर्ष में, बयान में लिखा गया है, "मैं यह भी जानता थी कि महिलाओं सहित अन्य शक्तिशाली लोग उसका बचाव करेंगे ... मैं यह खुद के लिए कर रही हूं, इस वजन को कम करने के लिए जो मैं इतने लंबे समय से उठा रही हूं. अपने अनुभव की दुनिया को समझाने के लिए मुझ पर नहीं है, इसलिए मैं कोई सबूत संलग्न नहीं कर रही हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×