ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत की मौत पर कृति सैनन-काश! मैं चीजों को ठीक कर पाती

कृति सैनन ने इंस्टाग्राम पर सुशांत को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को सुसाइड की वजह से मौत हो गई. सुशांत मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत की मौत पर राजनीति से खेल जगत तक के लोगों ने दुख जताया. बॉलीवुड में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई. 15 जून को मुंबई के विले पार्ले शमशान घाट पर सुशांत का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से कृति सैनन, श्रद्धा कपूर, रणवीर शौरी, विवेक ओबेरॉय जैसे लोग शामिल हुए.

सुशांत की करीबी दोस्त रहीं कृति सैनन ने 16 जून को इंस्टाग्राम पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा. कृति ने सुशांत के साथ की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि 'काश मैं तुम्हारे अंदर टूट चुकी उस चीज को ठीक कर पाती.'

कृति सैनन ने पोस्ट में लिखा, "सुश.. मैं जानती हूं कि तुम्हारा बुद्धिमान दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बुरा दुश्मन था... लेकिन मैं ये जानकार बुरी तरह टूट गई हूं कि तुम्हे जिंदगी में एक पल के लिए मरना, जीने से आसान या बेहतर लगा. मैं कितना चाहती हूं कि उस पल में तुम्हारे आसपास लोग होते. मैं चाहती हूं कि तुम्हें प्यार करने वाले लोगों को तुमने दूर न किया होता... मैं चाहती हूं कि मैं वो चीज ठीक कर दूं, जो तुम्हारे अंदर टूट चुकी है.. मैं नहीं कर सकती."

तुम्हारे साथ मेरे दिल का एक हिस्सा भी चला गया है और एक हिस्सा तुम्हें हमेशा जिंदा रखेगा. तुम्हारी खुशी के लिए प्रार्थना करना कभी बंद नहीं किया था और न ही करूंगी.
सुशांत की मौत पर कृति  

कृति सैनन, सुशांत की बहुत अच्छी दोस्त थीं और दोनों ने होमी अदजानिया की 'राब्ता' में साथ काम किया था.

0

अंकिता लोखंडे भी गईं सुशांत के घर

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे 16 जून को उनके बांद्रा स्थित घर गई थीं. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें अंकिता काफी दुखी लग रही हैं. उनके साथ प्रोड्यूसर संदीप सिंह मौजूद थे. अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत ने 'पवित्र रिश्ता' सीरियल में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी हिट हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×