डायरेक्टर लव रंजन की अधिकतर फिल्में लव और रोमांस पर आधारित होती हैं. पहले 'प्यार का पंचनामा', फिर 'प्यार का पंचनामा 2' और अब इस हफ्ते 'सोनू के टीटू की स्वीटी' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है.
दोस्ती और रोमांस से भरपूर 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं. फिल्म में इन तीनों एक्टरों को देखकर ऐसा लगता है कि पुराने दोस्त मिल गए.
फिल्म की शुरुआत टीटू (सनी सिंह) के रोने से होती है. टीटू परेशान है, क्योंकि उसकी गर्लफ्रैंड उसे परेशान कर रही होती है. टीटू के बचपन का दोस्त सोनू (कार्तिक आर्यन) उसे गलत संगत से दूर रहने की सलाह देता है.
असली प्रॉब्लम हमें बाद में पता चलती है. काफी झंझट के बाद आखिरकार टीटू शादी करने का फैसला करता है. तभी उसकी मुलाकात स्वीटी (नुसरत भरूचा) से होती है. टीटू स्वीटी के प्यार में पड़ जाता है. लेकिन बचपन के दोस्त सोनू को इन दोनों के प्यार में कुछ गड़बड़ लगता है.
फिल्म में मोड़ इंटरवल के बाद आता है. लव रंजन ने पूरी फिल्म में कॉमिडी के फ्लेवर को बनाए रखा, लेकिन कुछ कैरेक्टर बोरिंग लगते हैं.
फिल्म में दादा जी (आलोक नाथ) का करेक्टर बड़ा ही मजेदार है. सिगरेट, दारू उनकी पसंदीदा चीजें हैं. यहां उनका रोल बिल्कुल नॉन संस्कारी है. उनके मुंह से आप वेज, नॉनवेज हर तरह की गाली सुन सकते हैं. इसके अलावा कुछ गानों को छोड़कर बाकी सब कुछ ठीक है.
पूरी फिल्म प्यार और दोस्ती के इर्द-गिर्द ही घूमती है. मतलब ब्रोमैन भाईजान, दोस्ती के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा के अंदाज को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि इनके बिना तो फिल्म बनना असंभव था.
इस फिल्म को हम 5 में से 3.5 क्विंट देते हैं.
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)