ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन्‍होंने राजनीति की विरासत छोड़ फिल्‍मी दुनिया में रखा कदम...

राजनीति के बाद अब फिल्मों में किस्मत आजमाने जा रहे हैं तेजप्रताप.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि राजनेताओं के बेटे-बेटी या भाई-बहन राजनीति में ही दिलचस्‍पी लेकर उसमें 'करियर' बनाते हैं. लेकिन कुछ राजनेताओं के बच्‍चों ने राजनीति की जगह बॉलीवुड की राह पकड़ी और उसमें अपनी अलग पहचान बनाई है.

सबसे हाल का उदाहरण बिहार का है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप अब बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. वे राजनीति के बाद अब फिल्मों में किस्मत आजमाने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस कड़ी में कुछ और नाम लिए जा सकते हैं. इनमें कुछ हुए कामयाब, तो कुछ नाकाम.

र‍ितेश देशमुख

राजनीति के बाद अब फिल्मों में किस्मत आजमाने जा रहे हैं तेजप्रताप.
रितेश देशमुख बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड के एक्टर, प्रोड्यूसर रितेश देशमुख राजनीति‍क पर‍िवार से ही आए हैं. इनके पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (1999-03, 2004-08) रह चुके हैं. रितेश देशमुख को हिंदी और मराठी फिल्मों के लिए कॉमेडी जाना जाता है.

फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए इन्हें बेस्ट कॉमेडियन, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट निगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड दिया जा चुका है.

रितेश देशमुख ने फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' में अभिनय से की थी. उसके बाद 'मस्ती', 'क्या कूल हैं हम', 'मालामाल वीकली', 'डरना जरूरी है', 'अपना सपना मनी मनी', 'धमाल', 'हे बेबी', 'हाउसफुल', 'ग्रेड ग्रांड मस्ती' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.

0

अरुणोदय सिंह

राजनीति के बाद अब फिल्मों में किस्मत आजमाने जा रहे हैं तेजप्रताप.
अरुणोदय सिंह के दादा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (1980-85) रहे चुके हैं
(फोटो: फेसबुक)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते और कांग्रेस नेता अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह भी बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं. अरुणोदय ने राजनीति में दिलचस्पी न लेकर बॉलीवुड में करियर बनाने की राह चुनी.

साल 2009 में अरुणोदय सिंह ने पीयूष झा की फिल्म 'सिकंदर' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया. इस फिल्म में इन्होंने जहीरर कदीर का किरदार निभाया था.

इसके बाद अरुणोदय 'आएशा', 'ये साली जिंदगी', 'मैं तेरा हीरो', 'मोहनजोदड़ो', 'ब्लैकमेल', 'मिस्टर एक्स' जैसी कई फिल्मों में नजर आए. दर्शकों ने इनकी एक्टिंग को काफी सराहा है और फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेहा शर्मा

राजनीति के बाद अब फिल्मों में किस्मत आजमाने जा रहे हैं तेजप्रताप.
एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता अजित कुमार शर्मा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नेहा शर्मा भी राजनीतिक परिवार से संबंध रखती हैं. इनके पिता अजित कुमार शर्मा कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. अजित शर्मा बिहार उपचुनाव (2014) में भागलपुर से कांग्रेस विधायक चुने गए थे.

नेहा शर्मा तेलुगू फिल्‍मों का फेमस चेहरा हैं. इन्होंने साल 2007 में तेलुगू फिल्मों से एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया था. 2010 में मोहित सूरी की फिल्म 'क्रूक' से बॉलीवुड में एंट्री की. इसके बाद 'तेरी मेरी कहानी' (2012), 'क्या सुपर कूल हैं हम' (2012), 'यमला पगला दीवाना-2' (2013), 'तुम बिन-2' (2016), 'मुबारकां' (2017) जैसी कई हिंदी फिल्मों में दिख चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिराग पासवान

राजनीति के बाद अब फिल्मों में किस्मत आजमाने जा रहे हैं तेजप्रताप.
रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान बॉलीवुड में अपना करियर आजमा चुके हैं
(फोटो: फेसबुक)

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के मुखिया रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान बॉलीवुड में अपना करियर आजमा चुके हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मी दुनिया से की, लेकिन फिर राजनीतिक दुनिया में लौट आए.

साल 2011 में फिल्म 'मिले ना मिले हम' से चिराग पासवान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें 'कल के सुपरस्टार' कैटेगरी में स्टारडम अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया. लेकिन ये इनके बॉलीवुड करियर की पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई.

आज चिराग पासवान का नाम बिहार के राजनीति में उभरते नेताओं में शुमार है. कम समय में इन्होंने राजनीतिक जगत में अपनी जगह बना ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष शर्मा

राजनीति के बाद अब फिल्मों में किस्मत आजमाने जा रहे हैं तेजप्रताप.
बॉलीवुड दबंग सलमान खान अपने सबसे युवा बहनोई और अपनी प्यारी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को लॉन्च करने की तैयारी में हैं.  
(फोटो: फेसबुक)

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी राजनीतिक घराने से संबंध रखते हैं. आयुष शर्मा के दादा सुखराम शर्मा कांग्रेस के बड़े नेता थे. हिमाचल में टेलीकॉम रिवोल्यूशन लाने में इनका खास योगदान रहा है. आयुष शर्मा के पिता अनिल शर्मा भी काफी लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी में रहे. साल 2017 हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए.

साल 2014 में आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी की थी. अब सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'लवरात्रि' से आयुष शर्मा के फिल्मी करियर की शुरुआत होने जा रही है. इस फिल्म में आयुष लीड रोल में होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×