मशहूर इंटरनेशनल मैगजीन टाइम की 100 असरदार लोगों की सूची में इस बार दीपिका पादुकोण, विराट कोहली और ओला कैब के को-फाउंडर भावीश अग्रवाल को शुमार किया गया है. दीपिका इसमें शामिल होने वाली एक मात्र भारतीय फिल्म स्टार हैं. मैगजीन की कलाकारों की सूची में निकोल किडमैन, रयान कुगलर और गेल गेडट, स्टर्लिंग के ब्राउन, ह्यू जैकमेन के साथ दीपिका पादुकोण का भी नाम है.
इस साल की लिस्ट में हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन , ‘ वंडर वुमेन ' फिल्म की अभिनेत्री गैल गडोट , राजकुमार हैरी , उनकी मंगेतर और टीवी अभिनेत्री मेगन मार्कल , लंदन के मेयर सादिक खान , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प , जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे , कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो , सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान , चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग , उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन , आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर , बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और गायिका रिहाना भी शामिल हैं.
मैगजीन के लिए दीपिका की प्रोफाइल `XXX: Return of Xander cage के उनके को-स्टार विन डीजल ने लिखी है. डीजल ने दीपिका के साथ अपने काम के अनुभव के बारे में भी लिखा है. डीजल लिखते हैं, पादुकोण जब Fast and the Furious फिल्मों की सीरीज की रीडिंग के लिए आई थीं, तभी मैं जान गया था कि मैं एक ऐसे शख्स के साथ हूं जो खास है. एक सिनर्जी, एक केमिस्ट्री दिख रही थी और मुझे लगा कि कुछ बेहतरीन चीजें होंगी.
डीजल ने लिखा है
दीपिका सिर्फ स्टार नहीं हैं. वह एक्टर्स की एक्टर हैं. एक ऐसी शख्सियत जो न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया को रीप्रजेंट करती हैं.
‘बेहतरीन परफॉर्मर हैं दीपिका’
डीजल लिखते हैं- मूवी करते वक्त दीपिका अपनी प्रतिबद्धता को एक नए स्तर तक ले गई. एक सच्चे परफॉर्मर की तरह. वह चाहती थीं कि पूरी मूवी चमके. यह अपने आप दुर्लभ है. कोई भी बता सकता है कि वह कितनी खूबसूरत. कोई भी आपको इस बात की जानकारी दे सकता है कि उनकी कॉमेडी की टाइमिंग कितनी अच्छी ह. लेकिन वह सिर्फ एक स्टार नहीं है. वह अभिनेत्रियों की भी अभिनेत्री है.
टाइम मैगजीन ने असरदारलोगों की यह सूची 15वें साल निकाली है. यह दुनिया के भर के लोगों के एक्टिविज्म, इनोवेशन और अचीवमेंट को पहचान देती है.
ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एशियाई हैं दीपिका
पादुकोण ट्वीटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एशियाई शख्स हैं. हाल ही आई उनकी फिल्म पद्मावत काफी सफल रही थी. बॉक्स ऑफिस पर इसने 300 करोड़ रुपये की कमाई. दीपिका के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई थी.
इनपुट - पीटीआई
यह भी पढ़ें - ललिता पवार: बॉलीवुड की वो ‘क्रूर सास’, जिससे सब करते थे प्यार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)