ADVERTISEMENTREMOVE AD

जी5 की 5 वेब सीरीज और फिल्में,जो 2020 में रही सुपरहिट

अपनी रोमांचक, और प्रगतिशील वेब सीरीज और फिल्मों से जी 5 ने भी अब OTT जगत मे अपनी खास जगह बना ली है. 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2020 में जहां पूरे देश के सिनेमाघरों पर ताले थे, और सभी लोग घर से ही काम कर रहे थे, उनके मनोरंजन का साधन बना OTT प्लेटफॉर्म. इससे पहले शायद ही कभी OTT प्लेटफॉर्म इतनी चर्चा में रहे होंगे. इन्हीं कुछ OTT प्लेटफॉर्म में से एक है जी 5 पर इस साल ऐसी सीरीज और फिल्में रिलीज हुईं जिन्हें देखते हुए आप कभी बोर नहीं होंगे

इस साल जी 5 की सभी सीरीज और फिल्में काफी ज्यादा धमाकेदार रहीं, फिर चाहे वो थ्रिलर हो , लव स्टोरी हो , कॉमेडी हो या ड्रामा हो, सभी एक से बढ़कर एक थी. इस साल जी 5 एक एस प्लेटफॉर्म बना, जिसने अपने व्यूअर्स को हर उस प्रकार का कंटेन्ट दिया जो की व्यूअर्स देखना चाहते थे.

यह है जी 5 की वो 5 वेब सीरीज जिन्होंने इस वर्ष OTT जगत मे तहलका मचा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुरैल्स

पाकिस्तानी शो चुरेल्स हमें उन 4 महिलाओं की कहानी बताता है, जो कि समाज में चल रही पितृसत्ता के खिलाफ खड़ी हुई थी. यह शो , इस साल के बेस्ट शो मे से एक है. 10 एपिसोड की यह सीरीज अपने मुद्दे पर बिल्कुल सटीक खरी उतरी जो कि जनता को भी काफी पसंद आया. इस सीरीज की लीड अभिनेत्रियां थी – सर्वत गिलानी , मेहर बानो , निमरा बूचा, यासरा रिजवी. इस सीरीज के निदेशक है – असीम अब्बासी.

0

अभय -2

इस सीरीज में मशहूर एक्टर कुणाल खेमू , स्पेशल टास्क फोर्स के एक कॉप अभय प्रताप सिंह के रोल में नजर आए. यस इस सीरीज का दूसरा भाग है, जो कि पिछले वाले से कई ज्यादा रोमांचक और धमाकेदार था. स्टोरी लाइन से लेकर अपने किरदारों तक इस सीरीज ने भी इस साल धूम मचाया. कुणाल की बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ इस सीरीज मे चंकी पांडे, बिदिता बाग, और राम कपूर ने भी काफी योगदान दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिंटू का बर्थडे

यह कहानी है उस भारतीय परिवार की जो इराक मे चल रहे युद्ध मे फंस चुका है, लेकिन वो अपने सबसे छोटे बेटे चिंटू का जन्मदिन मनाना चाहता है. इस फिल्म को देवांशु सिंह और सत्यानशु सिंह ने निर्देशित किया है. विनय पाठक, तिलोतमा शोम, वेदान्त चिब्बर और सीमा पाहवा ने अपने किरदारों के जरिए इस फिल्म मं 4 चांज लगा दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तैश

यह एक फिल्म भी है ओर एक वेब सीरीज भी. बिजॉय नाम्बियार द्वारा निर्देशित यह फिल्म गुस्से और बदले की कहानी है. इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों फॉर्मैट के लिए इसके नेरेटिव को अलग-अलग रखा गया है, और इसी वजह से चाहे इसे सीरीज के रूप मे देखे या एक फिल्म मे रूप में, आपको मजा ही आने वाला है. तैश की कास्ट में शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नक्सलबाड़ी

नक्सलियों पर बनी यह नक्सलबाड़ी देखने मे काफी ज्यादा डरावनी और भयानक है. पार्थो मित्रा द्वारा निर्देशित 8 एपिसोड की यह सीरीज, संस्पेंश, टेंशन , और थ्रिल से भरपूर है. इस सीरीज में अपनी एक्टिंग के जरिए अहम भूमिका निभाई है – राजीव खंडेलवाल , टीना दत्ता , शक्ति आनंद, सत्यदीप मिश्रा , और श्रीजिता डे. इस सीरीज के लिए सरप्राइज पैकेज बनकर आए हैं आमिर अली जो कि कहानी को पलट पूरा गेम बदल देते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×