ADVERTISEMENTREMOVE AD

Golden Globes 2022:'ड्रामा:द पावर ऑफ द डॉग' बेस्ट फिल्म, विनर्स की पूरी लिस्ट

स्टीवन स्पीलबर्ग की वेस्ट साइड स्टोरी के रीमेक ने कई प्रमुख पुरस्कार जीते

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रविवार, 9 जनवरी को इस साल के गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globes Awards) दुनिया भर में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए वर्चुअल रूप से आयोजित किए गए. विल स्मिथ को उनका छठवां गोल्डन ग्लोब मिला क्योंकि उन्होंने किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट फिल्म एक्टर का पुरस्कार जीता.

स्टीवन स्पीलबर्ग की वेस्ट साइड स्टोरी के रीमेक ने कई प्रमुख पुरस्कार जीते, जिसमें बेस्ट फिल्म (कॉमेडी/संगीत), बेस्ट फिल्म अभिनेत्री (कॉमेडी/संगीत)- राहेल जेगलर और बेस्ट सहायक अभिनेत्री (फिल्म)- एरियाना डीबोस शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंड्रयू गारफील्ड ने tick, tick... BOOM! के लिए बेस्ट फिल्म एक्टर (कॉमेडी/म्यूजिकल) का पुरस्कार जीता. टीवी कैटेगरी में जेरेमी स्ट्रॉन्ग और सारा स्नूक ने Succession के लिए दो अवार्ड जीते, जिसमें उन्होंने बेस्ट एक्टर (ड्रामा) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता.

इसके अलावा ओ येओंग-सू ने Squid Game के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टेलीविजन) का पुरस्कार जीता.

गोल्डन ग्लोब्स को प्राइवेट रूप से आयोजित किए जाने का एक और कारण यह है कि हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA), जो ग्लोब्स को पुरस्कार देता है, वो कई अन्य मुद्दों में उलझा हुआ है. टॉम क्रूज, स्कारलेट जोहानसन और अन्य बड़ी हस्तियों के नेतृत्व में इंडस्ट्री के बॉयकॉट के बाद, सितारों ने ग्लोब में शामिल नहीं होने का फैसला किया.

एनबीसी ने यह भी ऐलान किया कि वे इस साल इसे प्रसारित नहीं करेंगे. बाद में HFPA के द्वारा घोषणा की गई कि कि शो कू लाइव-स्ट्रीमिंग भी नहीं की जाएगी.

0

आइए जानते हैं अवार्ड्स जीतने वालों की पूरी लिस्ट...

फिल्म कैटेगरी में विनर्स

बेस्ट फिल्म - ड्रामा: द पावर ऑफ द डॉग

स्टीवन स्पीलबर्ग की वेस्ट साइड स्टोरी के रीमेक ने कई प्रमुख पुरस्कार जीते

(फोटो- ट्विटर)

बेस्ट फिल्म – म्यूजिकल/कॉमेडी: वेस्ट साइड स्टोरी

बेस्ट डायरेक्टर – जेन चैम्पियन (द पॉवर ऑफ द डॉग)

बेस्ट एक्ट्रेस – ड्रामा: Nicole Kidman (Being The Ricardos)

बेस्ट एक्टर – ड्रामा: विल स्मिथ (किंग रिचार्ड)

बेस्च एक्ट्रेस – म्यूजिकल/कॉमेडी: Rachel Zegler (वेस्ट साइड स्टोरी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्टीवन स्पीलबर्ग की वेस्ट साइड स्टोरी के रीमेक ने कई प्रमुख पुरस्कार जीते

West Side Story में Rachel Zegler

(फोटो- पिनट्रेस्ट)

बेस्ट एक्टर – म्यूजिकल/कॉमेडी: एन्ड्रियू गैरफील्ड (टिक, टिक...बूम)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: अरिआना डी बोस (बेस्ट साइड स्टोरी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: Kodi Smit-McPhee (द पॉवर ऑफ द डॉग)

बेस्ट स्क्रीनप्ले: Kenneth Branagh (Belfast)

बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म: ड्राइव माय कार (जापान)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर: Encanto

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: Hans Zimmer

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: No Time To Die from No Time To Die by Billie Eilish, Finneas O’Connell

स्टीवन स्पीलबर्ग की वेस्ट साइड स्टोरी के रीमेक ने कई प्रमुख पुरस्कार जीते

No Time to Die में  Daniel Craig

(फोटो- पिन्ट्रेस्ट)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेलीविजन कैटेगरी में विनर्स

बेस्ट टीवी सीरीज – ड्रामा: Succession

स्टीवन स्पीलबर्ग की वेस्ट साइड स्टोरी के रीमेक ने कई प्रमुख पुरस्कार जीते

सक्सेशन सीजन 3 में Brian Cox 

(फोटो- पिनट्रेस्ट)

बेस्ट टीवी सीरीज – म्यूजिकल/कॉमेडी: Hacks

बेस्ट मिनीसीरीज टीवी फिल्म: The Underground Railroad

बेस्ट एक्ट्रेस – ड्रामा: Michaela Jae (Mj) Rodriguez (Pose)

बेस्ट एक्टर – ड्रामा: Jeremy Strong (Succession)

बेस्ट एक्ट्रेस – म्यूजिकल/कॉमेडी: Jason Sudeikis (Ted Lasso)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: Sara Snook ( सक्सेशन)

स्टीवन स्पीलबर्ग की वेस्ट साइड स्टोरी के रीमेक ने कई प्रमुख पुरस्कार जीते

सक्सेशन में Sarah Snook

(फोटो- पिन्ट्रेस्ट)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: ओ योंग-सू (स्विड गेम)

मिनीसीरीज अथवा टीवी फिल्म बेस्ट एक्ट्रेस : केट विन्सलेट (Mare of Easttown)

स्टीवन स्पीलबर्ग की वेस्ट साइड स्टोरी के रीमेक ने कई प्रमुख पुरस्कार जीते

 Kate Winslet

(फोटो- पिन्ट्रेस्ट)

टीवी फिल्म बेस्ट एक्टर: माइकल कीटोन (Dopesick)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×