यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के लास वेगस में हुए Grammy Awards में लोगों से यूक्रेन को सपोर्ट करने की अपील की. अवॉर्ड शो में जेलेंस्की का पहले से रिकॉर्ड किया गया वीडियो प्ले किया गया, जिसमें उन्होंने रूस के खिलाफ जारी लड़ाई में यूक्रेन का साथ देने के लिए कहा.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कथित तौर पर पिछले 48 घंटों के अंदर कीव में एक बंकर में वीडियो शूट किया.
वीडियो में जेलेंस्की ने कहा, "हमारी जमीन पर, हम रूस से लड़ रहे हैं, जो अपने बमों के साथ-साथ एक भयानक चुप्पी भी लाता है. इस शांति को अपने संगीत से भरें. हमारी कहानी बताने के लिए इसे आज ही भरें. अपने सोशल नेटवर्क पर, टीवी पर, युद्ध के बारे में सच्चाई बताएं. किसी भी तरह से हमारा समर्थन करें. कुछ भी हो, पर खामोशी नहीं. और तब हमारे सभी शहरों में शांति आएगी."
अपने संबोधन में, जेलेंस्की ने संगीत और यूक्रेन और उसके लोगों पर चल रहे युद्ध के प्रभाव के बारे में बात की. इस संबोधन के जरिये जेलेंस्की ने दुनिया को बताना चाहा कि इस युद्ध में अब तक 400 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं और करीब 153 की मौत हो चुकी है.
"युद्ध हमें ये नहीं चुनने देता कि कौन बचेगा और कौन शांति में रहेगा."वोलोडिमीर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति
इसके बाद जेलेंस्की ने सिंगर जॉन लेजेंड की परफॉर्मेंस को इंट्रोड्यूस किया, जिसमें यूक्रेन के म्यूजिशियन Siuzanna Iglidan और Mika Newton, और कवि Lyuba Yakimchuk ने साथ दिया.
Grammys में रहमान भी पहुंचे
ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय सिंगिंग लेजेंड एआर रहमान भी ग्रैमी अवॉर्ड में अपने बेटे के साथ पहुंचे.
ब्रूनो मार्स और एंडरसन पाक ने 'Leave the Door Open' गाने के लिए सॉन्ग ऑफ द ईयर का ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया है. भारतीय रिकी केज ने एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)