म्यूजिक का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 (Grammys Awards 2022) इस बार अमेरिका के लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में चल रहा है.
ब्रूनो मार्स और एंडरसन पाक ने 'Leave the Door Open' गाने के लिए सॉन्ग ऑफ द ईयर का ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया है. सिल्क सॉनिक के नाम से बुलाए जाने वाले ब्रूनो और एंडरसन ने इस गाने को कंपोज किया है.
भारतीय रिकी केज ने एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता.
अमेरिका की सिंगर और कंपोजर ओलिविया रोद्रिगो (Olivia Rodrigo) को ड्राइवर्स लाइसेंस के लिए बेस्ट पॉप सोलो न्यू आर्टिस्ट का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. ओलिविया को मिला यह पहला ग्रैमी अवॉर्ड पिछले विजेताओं दुआ लीपा और मेगन थे स्टैलियन द्वारा दिया गया है
अमेरिका के सिंगर और कंपोजर क्रिस स्टेपलटन के एलबम 'स्टार्टिंग ओवर' ने बेस्ट कंट्री एल्बम ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.
'फेमिली टाइस' के लिए बेबी केम और केंड्रिक लैमर को बेस्ट Rap परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया है.
विजेताओं की पूरी लिस्ट:
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर: Leave The Door Open (सिल्क सॉनिक)
सॉन्ग ऑफ द ईयर: Leave The Door Open (सिल्क सॉनिक)
बेस्ट R&B सॉन्ग:Leave the Door Open
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट: ओलिविया रॉद्रिगो
बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस: Making a Fire (फू फाइटर्स)
बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस: The Alien (ड्रीम थियेटर)
बेस्ट रॉक सॉन्ग: Waiting on a War
बेस्ट रॉक एल्बम: Medicine at Midnight (फू फाइटर्स)
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस: Drivers License (ओलिविया रॉद्रिगो)
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम: Sour (ओलिविया रॉद्रिगो)
बेस्ट पॉप डूओ/ग्रुप परफॉर्मेंस: Kiss Me More (डोजा कैट ft. SZA)
(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)