कई क्लासिक फिल्मों का गवाह रहा आइकॉनिक आर के स्टूडियो आने वाले कुछ समय में बस इतिहास बनकर रह जाएगा. बॉलीवुड के शो-मैन राजकपूर ने जिस आर के स्टूडियो को करीब 70 साल पहले बनाया था. उब उनके परिवारवालों ने इसे बेचने का फैसला किया है.
- 01/06आर के स्टूडियो का मेन गेट(फोटोः Twitter)
- 02/06आरके स्टूडियो की रही है अलग ही पहचान(फोटोः Mumbai Mirror)
- 03/06कभी ये सेट हुआ करता था (फोटोः Twitter)
- 04/06पिछले साल लगी थी आग(फोटोः Twitter)
- 05/06आग लगने की वजह से हुआ स्टूडियो का काफी नुकसान(फोटोः The Quint)
- 06/06अब इतिहास में सिमट कर रह जाएगा RK स्टूडियो(फोटोः Twitter)
पूरे परिवार की सहमति
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, राज कपूर का आइकॉनिक आर के स्टूडियो अब बिकने जा रहा है. राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर, तीनों बेटे रणधीर, ऋषि और राजीव कपूर, दोनों बेटियां रितू नंदा और रीमा जैन सभी ने मिलकर इसे बेचने का फैसला कर लिया है.
हालांकि अभी इसे बेचने के लिए कोई डेडलाइन सेट नहीं की गई है, लेकिन कपूर परिवार ने बिल्डर्स, डेवलपर्स और कॉरपोरेट्स के साथ इस मुद्दे पर बातचीत शुरू कर दी है.
“इसे बेचने का फैसला करना आसान नहीं था. लेकिन छाती पर पत्थर रखकर, सोच समझ कर हमने ये फैसला लिया है. एक वक्त हमने इस स्टूडियो को रेनोवेट कराया था लेकिन हर बार ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता कि सारी चीजें आपके हिसाब से ही हों. हम सभी इस बात से बेहद दु:खी हैं.”ऋषि कपूर
पिछले साल लगी थी आग
मुंबई के चेंबूर इलाके में दो एकड़ में बने इस स्टूडियो में पिछले साल 16 सितंबर आग लग गई थी. इसमें काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद से स्टूडियो की हालत काफी खराब हो गई. हालांकि कपूर परिवार ने इसे फिर से रेनोवेट कराने के बारे में सोचा था. लेकिन प्रैक्टिकली ऐसा उन्हें ठीक नहीं लगा. ऐसे में इसे बेचने का फैसला किया गया.
राजकपूर ने अपनी अधिकांश फिल्मों का निर्माण इसी स्टूडियो में किया. आग, बरसात, आवारा, श्री 420, संगम, मेरा नाम जोकर, बॉबी और राम तेरी गंगा मैली जैसी कई बेहतरीन फिल्में इसी स्टूडियो में बनी. लेकिन अब यह इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा.
ये भी पढ़ें-‘आग’ से ‘बरसात’ तक, राज कपूर से जुड़े ये राज नहीं जानते होंगे आप..
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)