ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘The Shape Of Water’ आखिर क्यों बन गई ऑस्कर की बेस्ट फिल्म

बेस्ट फिल्म के अलावा इस फिल्म ने 3 और अवॉर्ड अपनी झोली में डाल लिए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Oscars 2018 में बेस्ट फिल्म का खिताब 'द शेप ऑफ वॉटर' को मिला है. ये फिल्म 2018 ऑस्कर्स में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन (13 कैटेगरी) में नॉमिनेट हुई थी और चार पुरस्कार अपने नाम किए. फिल्म में सैली हॉकिंस लीड रोल में हैं, जिनकी शानदार दमदार एक्टिंग उन्हें दूसरे किरदारों से अलग बनाती है. इंसान और समुद्री जीव के बीच प्यार की ये कहानी समाज की हकीकत से काफी परे है, लेकिन एक इंसान और जीव के बीच के रिश्ते को इसमें शानदार तरीके से दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह फिल्म कोल्ड वॉर की पृष्ठभूमि पर बनी है. इसमें सैली, एक गूंगी महिला एलिसा के किरादार में हैं. उनके सामने इंसान की तरह दिखने वाला एक समुद्री जीव है, जो नदी किनारे बसे कबीलों का देवता है. लेकिन अमेरिका के बाल्टीमोर की एक गुप्त लैब में उसे बंदी बनाकर टॉर्चर किया जाता है.

इसी लैब में एलिसा काम करती हैं. गूंगी होने की वजह से एलिसा अकेलेपन का शिकार रहती है. अपने काम के दौरान उसे इस समुद्री जीव के बारे में पता चलता है और धीरे-धीरे वो उसकी तरफ आकर्षित हो जाती है. यहीं से शुरू होती है इस जीव को बचाने और दोनों के प्यार की कहानी.

बेस्ट फिल्म के अलावा इस फिल्म ने 3 और अवॉर्ड अपनी झोली में डाल लिए हैं. इसमें बेस्ट डायरेक्शन, ऑरिजनल स्कोर, बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन का भी अवॉर्ड शामिल है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×