महाराष्ट्र सरकार राज्य में छात्राओं और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सस्ती कीमत पर सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए ‘अस्मिता योजना' शुरू कर रही है. सरकार ये योजना अगले महीने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) से शुरू करेगी. इस योजना के तहत जिला परिषद स्कूलों की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन का पैकेट सिर्फ पांच रुपये में मिलेगा.
ग्रामीण इलाके की महिलाओं को सरकार सैनिटरी नैपकिन का यही पैकेट 24 और 29 रुपये में उपलब्ध कराएगी.
ग्राम विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि छात्राओं और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए यह योजना औपचारिक रूप से आठ मार्च को शुरू की जाएगी. योजना को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और एक्टर अक्षय कुमार लांच करेंगे.
महिलाओं की समस्या पर आधारित है ‘पैडमैन’
हाल ही में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन' ग्रामीण इलाके की महिलाओं में मासिक धर्म चक्र के दौरान स्वच्छता के विषय पर आधारित है. ‘अस्मिता योजना' की घोषणा पिछले साल महिला, बाल व ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने की थी.
अधिकारी का कहना है कि महाराष्ट्र में 11 से 19 साल उम्र तक की लड़कियों और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में मासिक धर्म चक्र के दौरान स्वच्छता को लेकर ज्यादा जागरूकता नहीं है. इनमें से सिर्फ 17 फीसदी महिलाएं सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करती हैं.
उनका कहना है कि सैनिटरी नैपकिन के इस्तेमाल में कमी के कई कारण हैं, जैसे.. उनका कीमत ज्यादा होना, ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से उपलब्ध नहीं होना और पुरुष दुकानदारों से इसे खरीदने के दौरान पैदा होने वाली अजीबो-गरीब स्थिति.
ये भी पढ़ें- रिव्यू: अक्षय की ‘पैडमैन’ ने दमदार तरीके से की है ‘पीरियड की बात’
( क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें. )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)