ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक में ‘मुल्क’ पर बैन, डायरेक्टर ने पाकिस्तानियों को दी ये नसीहत

प्रोड्यूसर्स के मुताबिक, फेडरल सेंसर बोर्ड ऑफ पाकिस्तान ने ‘मुल्क’ पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म 'मुल्क' के प्रोड्यूसर्स के मुताबिक पाकिस्तान में इसे बैन कर दिया गया है. उनका कहना है कि वे पाकिस्तान सरकार के इस "पक्षपाती फैसले" से परेशान हैं. फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने पाकिस्तान में दर्शकों से "अवैध रूप से" इस फिल्म को देखने की गुजारिश की है.

प्रोड्यूसर्स की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, फेडरल सेंसर बोर्ड ऑफ पाकिस्तान ने 'मुल्क' पर प्रतिबंध लगा दिया है. शुक्रवार को भारत में रिलीज होने जा रही इस फिल्म की कहानी एक मुस्लिम परिवार के सम्मान को बहाल करने के लिए 'कोर्टरूम ड्रामा' के इर्द-गिर्द घूमती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'गैर कानूनी ढंग से देखिए फिल्म'

फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर पाकिस्तान के नाम एक खत लिखा है. इस खत के माध्यम से उन्होंने सवाल उठाया है कि क्यों पाकिस्तान में सेंसर बोर्ड वहां के नागरिकों को एक ऐसी फिल्म देखने की मंजूरी नहीं दे रहा हैं, जो मजहबी भाईचारे के बारे में बात करता है. फिल्म पर बैन न हटने की सूरत में उन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों से फिल्म को अवैध रूप से, यानी पाइरेटेड वर्जन देखने की सलाह दी है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी डिजिटल टीम फिल्म की पाइरेसी रोकने की पुरजोर कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें - Review: ‘मुल्क’ मजहब की नहीं, इंसानियत और सच्चाई की कहानी है

खत की शुरुआत में उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान के प्रिय नागरिकों”. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि ऐसा कहने पर उनको घर के ही कुछ लोगों की ओर से देश-विरोधी करार दिए जाने का जोखिम है. लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं है.

फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के दीपक मुकुट ने बताया, "हम इस पक्षपाती फैसले से परेशान हैं और ये एक विडंबना है, क्योंकि हमारी फिल्म इसी पक्षपात के बारे में ही बात करती है. हम पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड से उनके फैसले पर दोबारा विचार करने की गुजारिश करते हैं. वे महसूस करेंगे कि दुनिया भर में मानव जाति की भलाई के लिए ये कितना जरूरी है."

ये भी पढ़ें - ऋषि कपूर वक्त गुजरने के साथ अदाकारी में और मंजते जा रहे हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×