ADVERTISEMENTREMOVE AD

राइट विंग ग्रुप ने फिल्म सेट पर तोड़ा चर्च, एक शख्स गिरफ्तार

इस सेट की कीमत करीब 50 लाख रुपये थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल में एक मलयालम फिल्म सेट पर चर्च के सेट को तोड़ने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस ने 25 मई को कारा रतीश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया, जिसके राइट-विंग ग्रुप से लिंक हैं. बता दें कि कलाडी में मलयालम फिल्म 'मिन्नल मुरली' के सेट पर एक चर्च तैयार किया गया था, जिसे राइट विंग ग्रुप के कुछ लोगों ने तोड़ दिया. इस सेट की कीमत करीब 50 लाख रुपये थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रतीश पर आईपीसी की धारा 135ए, 153, 143, 147, 454, 427 और 380 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

राइट विंग ग्रुप अंतरराष्ट्रीय हिंदु परिषद (AHP) के महासचिव हरि पलोडे के फेसबुक पर इसकी जिम्मेदारी लेने के बाद ये मामला सामने आया था. पलोडे ने फेसबुक पर स्वीकार किया कि बजरंग दल के साथ मिलकर उनके ग्रुप ने सेट तोड़ दिया, क्योंकि वो कलाडी में शिव मंदिर के सामने आ रहा था.

अपने फेसबुक पोस्ट में पलोडे ने घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,

“जब वो सेट बना रहे थे तो हमने आपत्ति जताई थी. हमने शिकायत भी दी थी. हमारी विनती करने की आदत नहीं है, इसलिए हमने तोड़ने का फैसला लिया. हमें अपने आत्मसम्मान को बचाना है.”

इस पोस्ट को अब हटा लिया गया है.

डायरेक्टर ने कहा- ‘हमारा सपना था वो’

फिल्म के डायरेक्टर बिल जोसेफ ने फेसबुक पर एक लंबे पोस्ट में घटना पर अपना दुख बयां किया. जोसेफ ने लिखा कि कुछ लोगों के लिए ये जोक, ट्रोल, पब्लिसिटी या पॉलिटिक्स हो सकती है, लेकिन उनके लिए वो एक सपना था.

എന്താ പറയേണ്ടത് എന്നറിയില്ല. ചിലർക്കിത് തമാശയാവാം,ട്രോള് ആവാം, പബ്ലിസിറ്റി ആവാം,രാഷ്ട്രീയം ആവാം,പക്ഷെ ഞങ്ങൾക്ക് ഇതൊരു...

Posted by Basil Joseph on Sunday, May 24, 2020

सीएम ने की कार्रवाई की मांग

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एक प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, "हम केरल में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं करते हैं. ये फिल्म सेट मार्च में बनाया गय था, लेकिन COVID-19 के कारण काम रुक गया. ये साफ तौर पर धार्मिक भावनाओं को उकसाने के लिए किया गया है. केरल ऐसी जगह नहीं है, जहां इस तरह की घटना को बढ़ावा मिले. सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×