ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में सलमान खान का चला जादू, बजरंगी भाईजान की कमाई 150 करोड़ पार

‘बजरंगी भाईजान’ ने चीन में अपनी रिलीज के पहले ही दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान अब चीन के बॉक्स ऑफिस के भी सुल्तान बन गए हैं. सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने अपनी रिलीज के बाद से चीन में 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.

भारत में दो साल पहले रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' चीन में इस साल 2 मार्च को रिलीज हुई. चीनी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली यह सलमान की पहली फिल्म है. सलमान से पहले चीन में आमिर खान की फिल्में काफी फेमस रहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो हफ्ते में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई

'बजरंगी भाईजान' के निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, फिल्म विदेशी बाजार में अच्छी कमाई कर रही है. बयान के मुताबिक, "इरोज इंटरनेशनल और सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का चीन में दूसरा शनिवार शानदार रहा. फिल्म ने अब तक कुल 150.70 करोड़ रुपये कमाए हैं."

ये भी पढ़ें- चीन को भाया बाॅलीवुड, हफ्ते भर में ‘बजरंगी भाईजान’ ने कमाए 100 Cr.

‘बजरंगी भाईजान’ ने चीन में अपनी रिलीज के पहले ही दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई की थी. चीनी बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, सलमान की इस फिल्म आमिर खान की ‘दंगल’ की पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया था. 

कबीर खान के निर्देशन में बनी 'बजरंगी भाईजान' एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो भारत में गुम हुई पाकिस्तान की बेजुबान लड़की को सीमा पार ले जाकर उसके देश पहुंचाता है. फिल्म में बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा, अभिनेत्री करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म को भारत में भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

0

हालांकि, 'बजरंगी भाईजान' की कमाई हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' से कम है, जिसने चीन में रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें- सलमान खान को हाईकोर्ट से मिली राहत,‘टाइगर जिंदा है’ से जुड़ा मामला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×