बॉलीवुड इन दिनों फुल वेडिंग मूड में है. हो भी क्यों ना, हरदिल अजीज 'नायक' यानी अनिल कपूर की बेटी सोनम की शादी जो है. सोनम कपूर 8 मई को विवाह बंधन में बंधने जा रहीं हैं. इस शादी के लिए बॉलीवुड की तमाम हस्तियां तैयारियों में जुटी हैं.
इस शादी के लिए एक खास तैयारी वैक्स स्टेच्यू बनाने के लिए मशहूर 'मैडम तुसाद म्यूजियम' ने भी की है. दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम ने सोनम को ऐसा वेडिंगे गिफ्ट दिया है, जिसे सब देखते ही रह जाएंगे. मैडम तुसाद म्यूजियम ने सोनम कपूर की शादी को स्पेशल बनाने के लिए अनिल कपूर के वैक्स स्टेच्यू का मेकओवर किया है.
सोनम के लिए अनिल कपूर के वैक्स स्टेच्यू का मेकओवर
अनिल कपूर की अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में हॉट सीट पर बैठे अनिल कपूर के पोस्चर को ध्यान में रखकर ही मैडम तुसाद ने उनका वैक्स स्टेच्यू बनाया है.
लेकिन अब सोनम कपूर की शादी की वजह से मैडम तुसाद म्यूजियम ने इस स्टेच्यू का मेकओवर किया है. अब उनके स्टेच्यू का पंजाबी वेडिंग की थीम पर मेकओवर किया गया है. सूट-बूट की जगह अब अनिल कपूर का स्टेच्यू शेरवानी और सिर पर लाल रंग की पगड़ी पहने नजर आ रहा है. उनके आगे दो ढोल बजाने वाले भी खड़े किए गए हैं.
म्यूजियम प्रबंधन ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है, अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम की शादी के लिए पारंपरिक रूप से ड्रेसअप किए गए हैं. सोनम की बिग फैट पंजाबी शादी आनंद आहूजा से हो रही है. आइये और अनिल को इस झक्कास अवतार में देखिए.'
सोनम की शादी के लिए खास तैयारी
बता दें कि सोनम कपूर दिल्ली के बिजनसमैन और दोस्त आनंद आहूजा के साथ शादी कर रही हैं. शादी की रस्में 7 मई से शुरू हो जाएंगी, आठ मई को वह आनंद आहूजा के साथ फेरे लेंगी. संगीत सेरेमनी के लिए भी तैयारियां भी जोरों पर हैं, जिसके लिए अनिल कपूर के अलावा जाह्नवी कपूर, करण जौहर और अर्जुन कपूर रिहर्सल कर रहे हैं.
सोनम की शादी की हर रस्म के लिए एक अलग ड्रेस कोड भी डिसाइड किया गया है. जहां मेहंदी की रस्म के लिए ड्रेस कोड वाइट शेड्स होगा, वहीं शादी के लिए गेस्ट से इंडियन ट्रडिशनल आउटफिट्स को पहनने के लिए कहा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)