ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैडम तुसाद में लगेगा पंजाबी फिल्मों के ‘सूरमा’ दिलजीत का स्टेच्यू

मैडम तुसाद में वैक्स स्टेच्यू लगने पर क्या बोले दिलजीत दोसांझ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाबी सिंगर से एक्टर बने दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा’ में उनकी अदाकारी की आजकल खूब चर्चा है. इसके साथ दिलजीत दोसांझ को एक और अच्छी खबर मिली है. दरअसल, अब अमिताभ और शाहरुख जैसे दिग्गज सितारों के बीच दिलजीत दोसांझ को भी दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में जगह मिली है.

दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में दिलजीत दोसांझ का वैक्स स्टेच्यू लगाया जाएगा. मैडम तुसाद संग्रहालय की टीम ने दिलजीत दोसांझ के सभी मेजरमेंट ले लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैडम तुसाद में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का पहला एक्टर

मैडम तुसाद संग्रहालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी है. ट्विटर पर लिखा है, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिलजीत दोसांझ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के पहले एक्टर/म्यूजिशियन हैं, जो मैडम तुसाद दिल्ली में शामिल होने जा रहे हैं.’

दिलजीत दोसांझ ने मैडम तुसाद में वैक्स स्टेच्यू लगाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. अपना फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आखिरकार यह दिन भी आ गया.' उनकी इस उपलब्धि से उनके प्रशंसक भी काफी खुश हैं, वह लगातार दिलजीत को बधाई दे रहे हैं.

Finally Yeh Din Bhi Aa Gaya 😊🙏 @madametussaudsdelhi #Madamtussauds

A post shared by Diljit Dosanjh (@diljitdosanjh) on

दिलजीत दोसांझ को उनकी हाल ही में आई फिल्म 'सूरमा' के लिए काफी सराहना मिला है. ‘सूरमा’ हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक है. इसमें दिलजीत ने संदीप सिंह का किरदार निभाया है.

ये भी पढ़ें-

Review: ‘सूरमा’ रिव्‍यू: स्पोर्ट्स पर बनी ये फिल्म दिल नहीं जीत पाती है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×