ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिल एक्टर विवेक का चेन्नई में निधन,2 दिन पहले ली थी कोविड वैक्सीन

विवेक को फिल्मफेयर और तमिलनाडु स्टेट अवार्ड्स सहित उनके प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार मिले

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिल अभिनेता और कॉमेडियन विवेक का आज चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया, उन्हें कल कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 59 साल के विवेक का शनिवार सुबह साढ़े 4 बजे निधन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि विवेक ने 15 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. विवेक अपने दोस्त के साथ एक सरकारी अस्पताल में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए गए थे. हालांकि अस्पताल के साथ-साथ तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने एक प्रेस मीट में कहा कि विवेक के हार्ट अटैक की वजह कोविड 19 वैक्सीन नहीं थी, जो विवेक ने गुरुवार को ली थी. 

अस्पताल की ओर से कहा गया कि विवेक को गंभीर हाल में एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) सपोर्ट पर रखा गया था, उन्हें शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अचेत अवस्था में अस्पताल के आपातकालीन वॉर्ड में लाया गया था. यहां विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा उन्हें होश में लाए जाने का प्रयास किया गया और इसके बाद उन्हें एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राम की प्रक्रिया में से भी होकर गुजरना पड़ा,

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के लेफ्टिनेंट तमिलिसाई साउंडराजन ने कहा कि विवेक ने अपने हास्य संवादों के माध्यम से समाज में अच्छे संदेशों का प्रसार किया है और इसी के चलते उन्हें चिन्ना कलाईवन्नारा या लिटिल कलाईवन्नारा (तमिल फिल्मों के दिवंगत कॉमेडियन एनएस कृष्णन को दी गई उपाधि कलाईवन्नारा की तर्ज पर) की उपाधि से सम्मानित किया गया था.

200 से ज्यादा फिल्मों में विवेक ने किया काम

विवेक ने करीब 220 फिल्मों में काम किया था. विवेक को फिल्मफेयर और तमिलनाडु स्टेट अवार्ड्स सहित उनके प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार मिले. 2009 में, उनको भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के हवा से फैलने के सबूत, तो आपको क्या करना चाहिए?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×