फिल्म मेकर बोनी कपूर के दो और घेरेलू नौकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों उनके घर में ही रहते हैं. इससे पहले बोनी के घर के दो नौकर पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने खुद बताया था कि कुछ समय से बीमार चल रहा उनका घरेलू सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और बीएमसी और राज्य सरकार के अधिकारियों ने उसे क्वारंटीन सेंटर ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बोनी ने एक बयान में कहा-
मैं, मेरे बच्चे और घर के अन्य कर्मचारी सभी ठीक हैं और हममें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं. वास्तव में, लॉकडाउन शुरू होने के बाद से हमने अपना घर नहीं छोड़ा है. हम तेजी से मदद देने के लिए महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के शुक्रगुजार हैं. हम बीएमसी और उनकी मेडिकल टीम द्वारा दिए गए निर्देशों और सलाह का पूरी तरह से पालन करेंगे. हमें यकीन है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएगा और हमारे साथ फिर से घर पर होगा,
बता दें कि पहले पॉजिटिव पाया गया उनका नौकर चरण साहू (23) बोनी और उनके परिवार के साथ लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के ग्रीन एकर्स में उनके घर पर रहता है. चरण शनिवार से बीमार था और बोनी ने टेस्ट कराने के लिए भेजा बाद वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा बेहाल महाराष्ट्र है जहां देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए है. वहीं देशभर में अब कुल मामलों की संख्या 1,18,447 हो गई है, जिसमें 66,330 सक्रिय मामले और 3,583 मौतें शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं. 6068 नए केस सिर्फ 24 घंटे में रिकॉर्ड किए गए है, जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है, वहीं 24 घंटे में 148 लोगों की जान भी चली गई है.
ये भी पढ़ें- दुनियाभर में 50 लाख के पार कोरोना केस, सवा 3 लाख से ज्यादा की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)