ADVERTISEMENTREMOVE AD

थप्पड़ कांड के बाद नेटफ्लिक्स ने विल स्मिथ की Fast and Loose का प्रोडक्शन रोका

ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में हुआ 'थप्पड़ कांड' अब एक्टर विल स्मिथ के लिए मुश्किल बनता जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

94वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में हुआ 'थप्पड़ कांड' अब एक्टर विल स्मिथ के लिए मुश्किल बनता जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के कारण नेटफ्लिक्स ने विल स्मित की आने वाली फिल्म 'Fast and Loose' के प्रोडक्शन पर रोक लगा दी है.

वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्कर समारोह से एक हफ्ते पहले डायरेक्टर डेविड लीच इस प्रोजेक्ट से हट गए थे. लीच ने इसके बजाय रयान गॉसलिंग की Fall Guy पर काम करने का विकल्प चुना, जिसका प्रोडक्शन अक्टूबर में शुरू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Fast and Loose एक क्राइम बॉस की कहानी है, जो अपनी याददाश्त खो देता है लेकिन आखिर में उसे पता चलता है कि वो एक दोहरी जिंदगी जी रहा था.

विल स्मिथ ने अकैडमी से दिया इस्तीफा

'थप्पड़ कांड' के बाद विल स्मिथ ने ऑस्कर देने वाली कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने होस्ट क्रिस रॉक और उनके परिवार के साथ-साथ ऑडियंस से भी माफी मांगी है.

अकैडमी का कहना है कि एक्टर विल स्मिथ के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद, अकैडमी ने स्मिथ को वहां से जाने के लिए कहा था, लेकिन स्मिथ ने इनकार कर दिया था.

अकैडमी ने मानकों के उल्लंघन को लेकर स्मिथ के खिलाफ "अनुशासनात्मक कार्यवाही" शुरू की है. अकैडमी ने कहा कि 18 अप्रैल को होने वाली बोर्ड की अगली बैठक में इस पर कार्रवाई की जा सकती है.

विल स्मिथ ने क्यों मारा रॉक को थप्पड़?

ऑस्कर अवॉर्ड में एक्टर और स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ की हेयर लॉस प्रॉब्लम Alopecia पर होस्ट क्रिस रॉक ने एक जोक किया था, जिसके बाद विल स्मिथ गुस्से में स्टेज पर पहुंचे थे और रॉक को एक जोरदार थप्पड़ मारा था. इसके बाद जब स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो उन्होंने अपनी हरकत के लिए स्टेज पर माफी मांगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×