ADVERTISEMENTREMOVE AD

विल स्मिथ ने दिया ऑस्कर एकेडमी से इस्तीफा, क्रिस रॉक और परिवार से मांगी माफी

विल स्मिथ ने अपने पत्नी का मजाक उड़ाने पर ऑस्कर अवार्ड के एक कार्यक्रम में क्रिस रॉक को मंच पर थप्पड़ मार दिया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विल स्मिथ (Will Smith) ने थप्पड़ कांड के बाद ऑस्कर देने वाली कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पीड़ित क्रिस रॉक और उनके परिवार के साथ-साथ दर्शकों से भी माफी मांगी है. स्मिथ ने इस संबंध में वक्तव्य जारी करते हुए यह भी कहा है कि आगे बोर्ड जो भी फैसला लेगा, उसके नतीजे भुगतने के लिए भी वे तैयार हैं.

94वें एकेडमी अवार्ड प्रेजेंटेशन के दौरान मेरा व्यवहार हैरान करने वाला, दुख पहुंचाने वाला था. जिन लोगों को मैंने दुख पहुंचाया, उनमें क्रिस हर्ट, उनका परिवार, मेरे कई अच्छे दोस्त और मेरे प्यारे लोग, वहां मौजूद लोग और घरों में मौजूद वैश्विक दर्शक शामिल हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मिथ ने आगे कहा, "मैंने एकेडमी का विश्वास तोड़ा है. मैंने दूसरे नामित और विजेता लोगों से जश्न मनाने का मौका छीना है. अब मैं वापस ध्यान उनके काम पर केंद्रित करवाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि एकेडमी को वापस उस शानदार काम पर लौटने की छूट मिले, जिसके जरिए यह क्रिएटिविटी और फिल्मों में कलात्मकता को समर्थन देती है."

एकेडमी शुरू कर चुकी है कार्रवाई

बता दें इससे पहले एकेडमी ने कहा था कि उन्होंने अपने मानदंडों के हिसाब से विल स्मिथ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है.

एकेडमी ने अपने बयान में कहा था, "मिस्टर स्मिथ से सेरेमनी छोड़ने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, हम ये भी मानते हैं कि हम स्थिति को अलग तरीके से संभाल सकते थे."

एकेडमी ने कहा कि 18 अप्रैल को होने वाली बोर्ड की अगली बैठक में स्मिथ पर कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें "निलंबन, निष्कासन या अन्य प्रतिबंध" शामिल हो सकते हैं.

पढ़ें ये भी: 'Oscars में 'थप्पड़ कांड' के बाद विल स्मिथ ने शो छोड़ने से इनकार किया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×