कॉमेडियन कुणाल कामरा (Comedian Kunal Kamra) का गुरुग्राम में होने वाला शो रद्द हो गया है. ये शो 17 सितंबर को आयोजित होने वाला था. जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद परिषद ने विरोध जताया था. अब इस मामले में कुणाल कामरा ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) को एक पत्र लिखा. इस पत्र के जरिए उन्होंने VHP पर निशाना साधा है. साथ ही विश्व हिंदू परिषद को चैलेंज भी किया है. उन्होंने ये पत्र ट्विटर पर भी शेयर किया है.
कुणाल कामरा ने पत्र में क्या लिखा?
कॉमेडियन कामरा ने अपने इस पत्र विश्व हिंदू परिषद पर करारा तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि, मैंने आपके नाम के साथ विश्व इसलिए नहीं लगाया है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इस विश्व के हिंदुओं ने आपको अपने धर्म की ठेकेदारी दी है. ये आपने खुद से किया है, चलो फिर भी कोई बात नहीं."
गुरुग्राम में शो कैंसिल होने पर कामरा ने लिखा कि, "आपने गुड़गांव में होने वाला मेरा शो क्लब के मालिक को धमकी देकर कैंसिल करवा दिया. उस बेचारे को क्या दोष दूं, उसको बिजनेस करना है, गुंडों से कैसे उलझेगा. ना पुलिस के पास जाएगा. पुलिस के पास जाएगा भी तो पुलिस तुम्हारे पास ही आएगी रिक्वेस्ट करने. कुल मिलाकर अब सिस्टम तुम्हारा ही है."
कामरा ने अपने इस पत्र के जरिए VHP से सवाल किया है कि कब उन्होंने हिंदू धर्म का अपना किया है. उन्होंने पूछा कि, "जो हिंदू कल्चर के अपमान की तुम बात कर रहे हो, वो मैने कब किया है. कोई क्लिप था, कोई ऐसा शो हो तो मुझे भी दिखाओ. मैं तो केवल सरकार पर तंज करता हूं."
कुणाल कामरा का VHP को चैलेंज
अपने पत्र के जरिए कॉमेडियन कुणाल ने विश्व हिंदू परिषद को चैलेंज भी किया है. उन्होंने लिखा कि,
"मेरे और भगवान के रिश्ते का वैसे तो मैं कोई टेस्ट देना जरूरी नहीं समझता. लेकिन फिर भी एक टेस्ट देकर तुम्हारा टेस्ट ले लेता हूं. मैं जोर से और गर्व से जय श्री सीता राम और जय राधा कृष्ण कहता हूं. अब अगर तुम सच में भारत की संतान हो तो गोडसे मुर्दाबाद लिखकर भेजो. नहीं तो मैं समझंगा कि तुम लोग हिंदू विरोधी और आतंक समर्थक हो !"
VHP ने जताया था शो का विरोध
इससे पहले शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने शो रद्द करने की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में कहा गया था कि कॉमेडियन के शो की अनुमति नहीं देनी चाहिए और उसके शो को रद्द कर देना चाहिए. क्योंकि कॉमेडियन अपने शो में हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाते हैं. यदि 17 सितंबर को सेक्टर 29 में यह शो होगा तो इससे जिले में तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)