ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेम्स बॉन्ड पर करोनावायरस का असर, नहीं होगा फिल्म का प्रीमियर

कोरोनावायरस का असर अब जेम्स बॉन्ड पर भी नजर आ रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस का असर अब जेम्स बॉन्ड पर भी नजर आ रहा है. वायरस का खतरा देखते हुए जेम्स बॉन्ड सीरीज की अपकमिंग फिल्म “नो टाइम टू डाई” का बीजिंग में होने वाला प्रीमियर और चीन के दूसरे शहरों में होने वाला प्रदर्शन रोक दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेडलाइन वेब पत्रिका के अनुसार लीड कैरेक्टर डेनियल क्रेग और फिल्म से जुड़े लोग अप्रैल में चीन में होने वाली स्क्रीनिंग और उसके बाद पब्लिसिटी टूर में हिस्सा नहीं लेंगे.

विश्व के दूसरे सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस मार्केट चीन में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए अनिश्चितकाल के लिए सिनेमाघर बंद है जिसके कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है. सिनेमा बिजनेस के नॉर्मल होने की स्थिति अभी साफ नहीं है.

क्रेग जेम्स बॉन्ड सीरीज की इस फिल्म में 5वीं और आखिरी बार ब्रिटिश जासूस की भूमिका में नजर आएंगे. “नो टाइम टू डाई” का डायरेक्शन कैरी जोजी फूकुंगा ने किया है. ब्रिटेन में यह फिल्म आठ अप्रैल को और उत्तरी अमेरिका में 10 अप्रैल को रिलीज होगी.

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 1770 तक पहुंच गई है. देशभर में इससे 70,548 लोग संक्रमित हैं. इनमें से सबसे ज्यादा लोग हुबेई प्रांत में हैं, जहां से दिसंबर में यह वायरस फैलना शुरू हुआ था. संक्रमण के नए मामलों में पिछले हफ्ते की तुलना में हालांकि कमी आई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बताया था कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का 12 सदस्यीय दल चीन पहुंच चुका है और चीनी अधिकारियों के साथ संक्रमण को समझने का काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1700 के पार पहुंची

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×