ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1700 के पार पहुंची

भारत में वित्त मंत्रालय ने 18 फरवरी को बुलाई बैठक

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन में घातक कोरोनावायरस से 105 और लोगों के मारे जाने की वजह से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 1770 तक पहुंच गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देशभर में इससे 70,548 लोग संक्रमित हैं. इनमें से सबसे ज्यादा लोग हुबेई प्रांत में हैं, जहां से दिसंबर में यह वायरस फैलना शुरू हुआ था. 

संक्रमण के नए मामलों में पिछले हफ्ते की तुलना में हालांकि कमी आई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बताया था कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का 12 सदस्यीय दल चीन पहुंच चुका है और चीनी अधिकारियों के साथ संक्रमण को समझने का काम कर रहा है.

0

भारत में वित्त मंत्रालय ने बुलाई बैठक

भारत में वित्त मंत्रालय ने देश के व्यापार और मेक इन इंडिया मुहिम पर कोरोनावायरस के असर और इसकी वजह से हुए व्यवधान का आकलन करने के लिए मंगलवार को संबंधित पक्षों की बैठक बुलाई है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्रालय ने कोरोनावायरस के संक्रमण से हुए असर, मेक इन इंडिया मुहिम में आए व्यवधान और देश के आयात-निर्यात पर पड़े असर का आकलन करने के लिए 18 फरवरी यानी मंगलवार को एक बैठक बुलाई है. संबंधित पक्षों का स्वागत है. अगर आप बैठक में नहीं आ सकते हैं तो अपने सुझाव एफएमओ@एनआईसीडॉटइन (fmo@nic.in) पर ईमेल करें.’’

मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यन ने पिछले हफ्ते कहा था कि चीन में कोरोनावायरस के संक्रमण ने भारत को निर्यात बढ़ाने का मौका दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×