ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पंगा’ क्रिटिक रिव्यू: फैंस बोले-कंगना की एक्टिंग कमाल

बॉक्स ऑफिस पर कंगना की ‘पंगा’ और ‘स्ट्रीट डांसर’ 3D की टक्कर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज कंगना रनौत की फिल्म पंगा रिलीज हो गई है, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. लोग इस फिल्म भी काफी तारीफ कर रहे हैं. पंगा के साथ एक और बड़ी फिल्म रिलीज हुई है. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3. बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए हैं. उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे दिल को छूने वाला बताया है.वहीं उन्होंने कंगना के एक्टिंग की भी तारीफ की है, 

केकेआर ने भी पंगा की तारीफ करते हुए इस फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं.

फिल्म क्रिटिक्स के साथ-साथ कंगना के फैंस भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं.

पंगा’ कहानी है जया निगम की, जो एक वक्त पर नेशनल कबड्डी टीम की कैप्टन थीं. बेटे की परवरिश के कारण कबड्डी से दूर हुई जया अब रेलवे में नौकरी करती है. जिंदगी जया को दूसरा मौका देती है और वो फिर अपनी वापसी की तैयारी करती है.

‘पंगा’ को ‘नील बटे सन्नाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ बनाने वालीं अश्विनी तिवारी अय्यर ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत ने क्यों खोला है अपना सीक्रेट सोशल मीडिया अकाउंट?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×