ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘छपाक’ के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं दीपिका,तस्वीरें

छपाक रिलीज से पहले उस दिन विवादों में पड़ गई जब 5 जनवरी को वो JNU गई थीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ आज रिलीज हो गई है. रिलीज के दिन दीपिका सुबह-सुबह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं और बप्पा के दर्शन किए. ‘छपाक’ एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी है, इस फिल्म में दीपिका ने एसिड सर्वाइवर का किरदार निभाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दाीपिका आज सुबह-सुबह बप्पा के दरबार में इस अंदाज में नजर आईं.

दीपिका JNU जाने की वजह से विवादों में फंस गईं.

छपाक रिलीज से पहले उस दिन विवादों में पड़ गई जब 5 जनवरी को वो JNU गई थीं, जहां हिंसा के खिलाफ कुछ छात्र विरोध प्रदर्शन क रहे थे. दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर कई बीजेपी नेताओं ने उनकी आलोचना की, तो वहीं विपक्ष के नेता दीपिका के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. देश के कांग्रेस शासित राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी ने छपाक फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. साथ ही दिल्ली की कांग्रेस नेता ने छात्रों को छपाक फिल्म फ्री में दिखाने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें- खिलेश पार्टी कार्यकर्ताओं को आज दिखाएंगे दीपिका की फिल्म ‘छपाक’

लक्ष्मी अग्रवाल को 2014 में मिशेल ओबामा ने 'इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज अवॉर्ड' से नवाजा था. लक्ष्मी स्टॉप एसिड अटैक कैंपेन और छांव फाउंडेशन एक एनजीओ की सदस्य हैं, जो कि एसिड अटैक पीड़ितों की मदद करता है.

ये भी पढ़ें- छपाक रिव्यू:कमियां हैं,लेकिन गंभीर मुद्दे पर ईमानदारी से बनी फिल्म

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×