ADVERTISEMENTREMOVE AD

Elvish Yadav ने रचा इतिहास, BIGG BOSS में वाइल्ड कार्ड एंट्री ने पहली बार जीता खिताब

भारत के फेमस यूट्यूबर्स में से एक और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एल्विश यादव अपने मनोरंजक वीडियो के लिए जाने जाते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के एल्विश यादव ने बिग बॉस OTT-2 में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. पहली बार बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री ने कोई खिताब जीता है. भारत के फेमस यूट्यूबर्स में से एक और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एल्विश यादव अपने मनोरंजक वीडियो के लिए प्रसिद्ध है और अब उन्होंने अपनी प्रसिद्धि में एक और मुकाम हासिल कर लिया है.

बिग बॉस ओटीटी में एल्विश यादव कि बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री हुई थी. बिग बॉस के घर में एल्विश कि जर्नी काफी अच्छी गुजरी है. घर के अंदर काफी नोकझोंक के बावजूद भी इनके फैंस ने काफी सपोर्ट किया, जिनकी वजह से वे खिताब अपने नाम कर पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एल्विश यादव का करियर कैसे शुरू हुआ?

एल्विश यादव ने कॉलेज के दिनों से ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. उन्हें हर्ष बेनीवाल और अमित भड़ाना के वीडियो देखना भी पसंद है और एक दिन उन्होंने अपना खुद का वीडियो बनाने के साथ एक यूट्यूब चैनल बनाने का फैसला किया.

बाद में, वे सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो, “बिग बॉस ओटीटी ”, सीजन 2 में आए. उन्होंने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में प्रवेश किया. यहां उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ शो की सभी चुनौतियों को पूरा करने में कामयाबी हासिल की. एल्विश यादव व्लॉग्स के नाम के उनके यूट्यूब चैनल पर 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

एल्विश के वर्तमान में दो यूट्यूब चैनल हैं, 'एल्विश यादव व्लॉग्स' और 'एलविश यादव'. दोनों को मिलाकर उनके लगभग 17 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके चाहनों वालों की संख्या कुछ कम नहीं है. लगभग 13 मिलियन फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर भी हैं. डेटा के अनुसार एल्विश की कुल संपत्ति लगभग $1.5 मिलियन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×