ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव को फटकारने पर कम हुए सलमान के लाखों फॉलोवर?गलत दावा

असल में Bigg Boss OTT 2 के 'वीकेंड का वार' एपीसोड प्रसारित होने के बाद सलमान खान के फॉलोवर्स बढ़े हैं, न कि कम हुए हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के दो स्क्रीनशॉट शेयर हो रहे हैं. इनमें से एक में 66.8 मिनलियन फॉलोवर्स और दूसरे में उससे कम 63.7 मिलियन फॉलोवर्स दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) में सलमान ने यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को फटकार लगाई, जिसके बाद सलमान खान के 3 मिलियन यानी 30 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स कम हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसने शेयर किया है दावा?: सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ कई English JagranThe Siasat Daily NDTV और Navbharat Times जैसी कई न्यूज वेबसाइटों ने ये दावा किया है.

असल में Bigg Boss OTT 2 के 'वीकेंड का वार' एपीसोड प्रसारित होने के बाद सलमान खान के फॉलोवर्स बढ़े हैं, न कि कम हुए हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

क्यों लगाई थी सलमान ने फटकार?: सलमान खान ने 29 जुलाई को बिग बॉस ओटीटी 2 के 'वीकेंड का वार' एपीसोड में एल्विश यादव को जमकर फटकार लगाई थी. एल्विश ने एक अन्य प्रतियोगी बेबिका धुर्वे पर अपमानजनक कमेंट किया था. इसी वजह से सलमान ने उन्हें फटकारा और समझाया था.

0

सच क्या है?: ये दावा गलत है कि सलमान खान के लाखों फॉलोवर्स कम हो गए हैं. इसके उलट 29 जुलाई को एपीसोड प्रसारित होने के बाद से उनके हर दिन काफी संख्या में फॉलोवर्स बढ़े हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने सोशल मीडिया एनालिटिक्स वेबसाइट Social Blade चेक किया. यहां से पता चला कि वीकेंड के बाद सलमान खान के तीन मिलियन फॉलोवर्स कम नहीं हुए.

  • हमने पाया कि 29 जुलाई को एपीसोड प्रसारित होने के बाद, असल में सलमान खान के 40000 से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़े हैं.

  • वहीं, 31 जुलाई को उनके सिर्फ 829 फॉलोवर्स कम हुए.

  • इस डेटा में तीन मिलियन फॉलोवर कम होने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है.

असल में Bigg Boss OTT 2 के 'वीकेंड का वार' एपीसोड प्रसारित होने के बाद सलमान खान के फॉलोवर्स बढ़े हैं, न कि कम हुए हैं.

सलमान खान ने 3 मिलियन फॉलोवर्स नहीं खोए

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Social Blade)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • Social Blade के मुताबिक, सलमान खान के अभी तक 66 मिलियन फॉलोवर नहीं हुए हैं.

  • ये स्टोरी लिखते समय तक, उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर 63.8 मिलियन फॉलोवर थे.

असल में Bigg Boss OTT 2 के 'वीकेंड का वार' एपीसोड प्रसारित होने के बाद सलमान खान के फॉलोवर्स बढ़े हैं, न कि कम हुए हैं.

सलमान खान का ऑफिशियल पेज

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)

एल्विश यादव के अकाउंट का एनालिटिक्स: हमने Social Blade पर एल्विश यादव का अकाउंट भी चेक किया और पाया कि 'विवादास्पद' एपिसोड के बाद, उनके 101,232 फॉलोअर्स कम हो गए.

  • हालांकि, 15 दिनों के अंदर उनके तीन मिलियन से ज्यादा फॉलोवर बढ़े हैं.

असल में Bigg Boss OTT 2 के 'वीकेंड का वार' एपीसोड प्रसारित होने के बाद सलमान खान के फॉलोवर्स बढ़े हैं, न कि कम हुए हैं.

एल्विश यादव के पेज का एनालिटिक्स

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Social Blade)

क्यों सलमान और एल्विश यादव होने लगे ट्रेंड?: सलमान खान ने 29 जुलाई को प्रसारित एपीसोड में एल्विश यादव को इसलिए फटकारा था क्योंकि एल्विश ने शो की ही एक दूसरी मेंबर पर अपमानजनक कमेंट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • सलमान खान ने एल्विश के ऑनलाइन फॉलोवर और उनके फैनबेस को लेकर भी कटाक्ष किया था. इसकि बाद ट्विटर पर 'Unbreakable Elvish Yadav' और 'Salman Khan' ट्रेंड करने लगा था.

निष्कर्ष: ये दावा गलत है कि बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव को फटकारने के बाद सलमान खान के इंस्टाग्राम फॉलोवर कम हुए.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×