ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म ‘मर्सल’ पर आपस में भिड़े फरहान अख्तर और बीजेपी प्रवक्ता

फिल्म में जीएसटी के मुद्दे पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि ‘मर्सल’ में गलत जानकारी दी जा रही है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक तरफ फिल्म 'मर्सल' की कमाई बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ इस पर विवाद भी गर्माता जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने हाल ही में एक टीवी शो में 'मर्सल' के संबंध में कहा कि फिल्म के लोगों की जनरल नॉलेज काफी कम होती है. इस बात से एक्टर फरहान अख्तर नाराज हो गए और उन्होंने जीवीएल को टैग करते हुए ट्वीट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आपकी हिम्मत कैसे हुई, सर?? और जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, यहां देखिए ये आपके बारे में क्या सोचते हैं.

इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने भी फरहान का जवाब दिया और ट्विटर पर लिखा,

फरहान जी, अपनी राय व्यक्त करना कोई हिम्मत नहीं, सितारों का उनके काम के लिए सम्मान होता है तो आलोचना को भी अपनाना सीखें. कृपया कोई असहिष्णुता नहीं.

क्यों हुआ विवाद?

दरअसल फिल्म में एक्टर विजय कह रहे हैं, ''सिंगापुर में 7 प्रतिशत जीएसटी है, फिर भी वहां मुफ्त मेडिकल सुविधाएं हैं. जबकि भारत में दवाइयों पर 12 प्रतिशत जीएसटी है और अल्कोहल पर कोई जीएसटी नहीं है.''

इस डायलॉग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में जीएसटी और नोटबंदी के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है.

नहीं थम रहा बवाल

बढ़ते विवाद को देखकर फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा है कि अगर इस सीन से ज्यादा दिक्कत होती है, तो वो सीन हटा भी सकते हैं. उधर फिल्म के पक्ष में कई नेता उतर आए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के स्टालिन ने फिल्म का बचाव किया है.

इतना ही नहीं साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन भी ‘मर्सल’ को पूरा समर्थन दे चुके हैं.

विवादों के बीच कमाई 100 करोड़ के पार

फिल्म ने पहले ही दिन 43. 3 करोड़ कमा लिए थे. इसके बाद 3 दिन में ही 'मर्सल' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. पहले दिन के कलेक्शन के मामले में तो 'मर्सल' ने सुपरस्टार रजनीकांत की 'कबाली' को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×