बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने शनिवार को ऐलान किया की वह अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर इनके तलाक को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. लेकिन हद तब हो गई, जब इस सब के बीच एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को लगातार ट्रोल किया जाने लगा.
सना शेख ने पहले भी इस तरह की अफवाहों का दिया था जवाब
एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. 'दंगल' की सफलता के बाद, जब फातिमा ने आमिर के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' साइन की, तो दोनों के बीच रोमांस की अफवाहें फैलने लगीं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह अफवाह थी कि किरण राव, आमिर और सना की रोमांस की बातों से काफी परेशान थीं. इसके बाद फातिमा ने एक बार फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इन अफवाहों पर अपने विचार भी रखे थे.
“पहले, मैं इन सब बातों से प्रभावित होती थी, मुझे बुरा लगता था. क्योंकि मैंने कभी भी इतने बड़े स्तर पर इस तरह की किसी भी चीज का सामना नहीं किया है. अजनबियों का एक झुंड, जिनसे मैं कभी नहीं मिली, मेरे बारे में बातें लिख रहे हैं. वे यह भी नहीं जानते कि इसमें कोई सच्चाई है भी या नहीं. इसे पढ़ने वाले लोग मानते हैं कि मैं अच्छी इंसान नहीं हूं. यह सब मुझे परेशान करता है क्योंकि मैं नहीं चाहती कि लोग गलत बातें करें. लेकिन मैंने इसे नजरंदाज करना सीख लिया है. फिर भी, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं प्रभावित हो जाती हूं.”फातिमा सना सेख
बता दें आमिर और किरण ने शनिवार सुबह अपने तलाक की घोषणा की. दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर अपनी शादी के 15 साल खत्म होने की जानकारी दी. अपने बयान में दोनों ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से अलग होने का सोच रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने बेटे आजाद की एकसाथ परवरिश करेंगे.
एक विशेष नोट पर अपने बयान को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा, "हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांगते हैं, और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप भी इस तलाक को अंत के रूप में नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत के रूप में देखेंगे."
पढ़ें ये भी: अमेरिका पर रूस का फिर खतरनाक वार, साइबर 'वर्ल्ड वॉर' के लिए भारत कितना तैयार?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)