बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'फाइटर' (Fighter) 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. 20 जनवरी को फिल्म के निर्माताओं ने टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू की जिसे लोगों से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है.
बुकिंग के पहले ही दिन फिल्म के 61,165 टिकट बिके और फिल्म ने थिएटर में आने से पहले 2.01 करोड़ बटोर लिए. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार एडवांस बुकिंग के पहले दिन फिल्म के:
2D हिंदी वर्जन के 24,095 टिकट बिके
3D वर्जन के 30,553 टिकट बिके
IMAX 3D के 3,364 टिकट बिके
4DX 3D के 813 टिकट बिके
पठान, वॉर, बैंग-बैंग जैसी एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अपनी अगले फिल्म 'फाइटर' लेकर आ रहे है.
फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय प्रमुख भूमिकाओं में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे करोड़ों लोग देख चुके है.
ट्रेलर में शानदार एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त डायलॅाग भी हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शक खूब उत्साहित हैं. जैसे ही निर्माताओं ने एडवांस बुकिंग शुरू की, देखते ही देखते फिल्म के 60,000 से ज्यादा टिकट बिक गए.
'सर्जिकल स्ट्राइक' पर बेस है फिल्म
'फाइटर' फिल्म में पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना के जवाबी हमले, बालाकोट 'सर्जिकल स्ट्राइक' की कहानी है. वॉर और बैंग-बैंग के बाद ऋतिक रोशन की सिद्धार्थ आनंद के साथ यह तीसरी फिल्म है. फिल्म में ऋतिक रोशन फाइटर पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया का जबकि दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर का किरदार निभा रही हैं.
6000 भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी फिल्म
250 करोड़ के बजट से बनी फिल्म को 6000 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 46 मिनट है और इसे सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. एडवांस बुकिंग में मिले जबरदस्त रेस्पॉन्स से फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है की फिल्म अच्छा कारोबार करेगी. ट्रेलर रिलीज के दौरान निर्माताओं ने बताया था कि फिल्म में बेहतरीन कहानी के साथ शानदार एरियल एक्शन भी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)